1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. पर्थ टेस्ट : पहले दिन 17 विकेटों का पतन, टीम इंडिया 150 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
पर्थ टेस्ट : पहले दिन 17 विकेटों का पतन, टीम इंडिया 150 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट

पर्थ टेस्ट : पहले दिन 17 विकेटों का पतन, टीम इंडिया 150 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट

0
Social Share

पर्थ, 22 नवम्बर। पर्थ स्टेडियम की उछालयुक्त तेज पिच पर शुक्रवार को गेंदबाजों का जलवा दिखा और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां प्रारंभ प्रथम टेस्ट के पहले ही दिन कुल 17 विकेटों का पतन हो गया। अंततः स्टंप्स उखाड़े गए तो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तीन दिनों के भीतर ही निर्णय देने की राह पकड़ चुका था।

हेजलवुड एंड कम्पनी का जवाब बुमराव व उनके साथी गेंदबाजों ने दिया

पहले दिन बल्लेबाजों की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि सिक्के की उछाल जीतने वाली टीम इंडिया की पारी जहां जोश हेजलवुड (4-29) व उनके साथी पेसरों के सामने 150 रनों पर सिमट गई वहीं भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (4-17) व उनके साथी पेसर स्टंपस उखड़ने तक ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट 67 रनों पर ही छीन चुके थे।

प्रथम प्रवेशी नीतीश रेड्डी भारत के सर्वोच्च स्कोरर

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई पेस चौकड़ी के सामने प्रथम प्रवेशी नीतीश कुमार रेड्डी (41 रन, 59 गेंद, एक छक्का, छह चौके) जहां सर्वोच्च स्कोरर रहे वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत (37 रन, 78 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), केएल राहुल (26 रन, 74 गेंद, तीन चौके) व ध्रुव जुरेल (11 रन, 20 गेंद, दो चौके) ही दहाई में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज रहे।

हेजलवुड की पेस चौकड़ी ने उखाड़े सभी 10 विकेट

हेजलवुड एंड कम्पनी ने अन्य बल्लेबाजों को तनिक भी टिकने नहीं दिया। हेजलवुड के अलावा मिशेल स्टार्क (2-11), पैट कमिंस (2-67) व मिशेल मार्श (2-12) ने आपस में छह विकेट बांटे। चाय के पहले ही सिमट गई भारतीय पारी के शीर्ष बल्लेबाजों में ओपनर यशस्वी जायसवाल व देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके तो पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ पांच रन बना सके।

रेड्डी व पंत के बीच 48 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी

भारत की आधी टीम तो लंच (4-51) के तनिक बाद 59 पर ही लौट गई थी। गनीमत रही कि विशाखापत्तनम के 21 वर्षीय रेड्डी व पंत ने 73 पर छठा विकेट गिरने के बाद 48 रनों की साझेदारी से दल को 100 के पार पहुंचाया अंतिम बल्लेबाज के रूप में लौटे रेड्डी का ही यह प्रयास था कि मेहमान टीम 150 रनों तक पहुंच सकी।

स्कोर कार्ड

ऑस्ट्रेलिया की तो हालत और पतली नजर आई, जिसकी शुरुआत ही जसप्रीत बुमराह ने बिगाड़ दी और 19 रनों के भीत ओपनरद्वय नैथन मैकस्वीनी (10 रन, 13 गेंद, दो चौके) व उस्मान ख्वाजा (8) व स्टीवन स्मिथ (0) को चलता कर दिया। उधर प्रथम प्रवेशी हर्षित राणा (1-33) ने ट्रेविस हेड (11 रन, 13 गेंद, दो चौके) के रूप में पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 38 रनों पर लौट चुकी थी

अब बारी थी मो सिराज (2-17) की, जिन्होंने मिशेल मार्श (6) के रूप में मेंजबानों का पांचवां विकेट 38 पर गिराया और 52 गेंदों पर सिर्फ दो रन बना सके मार्नस लाबुशेन इसी गेंदबाज के दूसरे शिकार बने। बुमराह ने विपक्षी कप्तान पैट कमिंस (3) के रूप में अपना चौथा शिकार किया जबकि टीम के सर्वोच्च स्कोरर एलेक्स केरी (नाबाद 19 रन, 28 गेंद, तीन चौके) व मिशेल स्टार्क (नाबाद छह रन, 14 गेंद, एक चौका) नाबाद लौटे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code