अजेय भारत ने तीसरी बार जीती महिला ACT हॉकी, दीपिका के इकलौते गोल से फाइनल में चीन को दी शिकस्त
राजगीर (बिहार), 20 नवम्बर। गत चैम्पियन व मेजबान भारत ने बुधवार को यहां संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में पेरिस ओलम्पिक खेलों के रजत पदक विजेता चीन को 1-0 से हराकर तीसरी बार महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी जीत ली।
🏆 Back-to-Back Champions! 🇮🇳🔥
Team India has once again proven their mettle with an unbeatable run in the Women’s Asian Champions Trophy 2024! After the heartbreak of the Olympic Qualifiers earlier this year, our girls have bounced back with unparalleled resilience and… pic.twitter.com/9QtBM9VTqP
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 20, 2024
बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच का इकलौता गोल टूर्नामेंट की सर्वोच्च स्कोरर दीपिका ने मध्यांतर के ठीक बाद 31वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर के जरिए किया। दीपिका ने टूर्नामेंट के सात मैचों में से दो छोड़ अन्य पांच में कुल 11 गोल किए, जिनमें राउंड रॉबिल लीग चरण के दौरान थाईलैंड के खिलाफ 13-0 की बड़ी जीत में उनकी स्टिक से निकले पांच गोल भी शामिल हैं। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
🎉 What a performance! Deepika has been unstoppable at the Bihar Women’s Asian Champions Trophy 2024, earning the Player of the Match and finishing as the top scorer! 🏑🔥 Her dedication and skill are shining bright, leading the charge for the team.
Let's keep the momentum… pic.twitter.com/PCrW75K7cX— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 20, 2024
FIH विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज भारतीय महिलाओं ने अपना धैर्य, कौशल और दृढ़ संकल्प दिखाते हुए एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे एशिया में शीर्ष पर क्यों हैं। भारत ने इसके पूर्व 2016 में पहली बार उपाधि जीती थी और पिछली बार उसने रांची में खिताबी सफलता पाई थी।
Proud of you CHAMPIONS 🏆#BiharWACT2024Final pic.twitter.com/lmyJ8rFbug
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) November 20, 2024
टूर्नामेंट के सभी 7 मैचों में अजेय रही मेजबान टीम
सलीमा टेटे की अगुआई में उतरी टीम की उपलब्धि इसलिए भी काबिलेतारीफ है कि उसने टूर्नामेंट के सभी सात मैचों में अजेय रहते हुए सर्वजेता का गौरव अर्जित किया। मेजबानों ने इस दौरान खुद से ऊंची रैंकिंग वाले चीन (विश्व रैंकिंग छह) और विश्व नंबर 11 जापान को दो-दो बार शिकस्त दी। फाइनल व सेमीफानल के पहले सभी पांच मैच जीतकर शीर्षस्थ रहते हुए भारत ने राउंड रॉबिन लीग चरण का समापन किया था।
🏆 Champions Again! 🇮🇳🔥
Team India clinches the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024 title with a stellar 1-0 victory over China! 🎉💪 The defending champions have shown their grit, skill, and determination, proving once again why they are on top of Asia.
Another… pic.twitter.com/RkCxRI2Pr2
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 20, 2024
दीपिका ने मध्यांतर बाद शॉर्ट कॉर्नर पर किया इकलौता गोल
मुकाबले की बात करें तो पहले दोनों क्वार्टर में दोनों टीमों ने हमले किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फिलहाल तीसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में सफलता मिल गई, जब दाएं छोर से आगे बढ़ी लालरेमसियामी ने पेनाल्टी कॉर्नर दिलाया। उप कप्तान नवनीत कौर के डिफ्लेक्शन पर गेंद 55 नंबर की जर्सी धारण करने वालीं दीपिका के पास पहुंची, जिन्होंने शानदार फ्लिक से विपक्षी गोली को चौंका दिया।
Who else but the Golden Girl of Indian Hockey to give us the lead in the Final.
India 🇮🇳 1️⃣ : 0️⃣ 🇨🇳 China
Deepika (PC) 31'#BiharWACT2024Final #HockeyIndia #BharatKiSherniyan pic.twitter.com/DbFFX3M2L9— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 20, 2024
चीनी गोली ने दीपिका का पेनाल्टी स्ट्रोक बचाया
भारत की बढ़त जल्द ही दुगुनी हो सकती थी, जब पेनाल्टी स्ट्रोक मिला। लेकिन चीनी गोली ने दीपिका के प्रयास को रोक दिया। चौथे क्वार्टर में भी भारत ने तेज शुरुआत की और जल्द ही सुशीला का एक प्रयास निष्फल हुआ। वहीं चीनी अग्रधावकों ने अंतिम क्षणों में बराबरी के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने स्नायुतंत्रों पर नियंत्रण रखते हुए अपना दुर्ग सुरक्षित बचाए रखा।
शानदार और जबरदस्त जीत 🇮🇳
महिला एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर हमारी महिला हॉकी टीम ने देश को गौरवान्वित किया है। इस शानदार जीत पर पूरी टीम को बधाई।
ऐसे ही भारत का नाम रोशन करती रहें। भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ। #BiharWACT2024Final pic.twitter.com/Ars0FsOl44
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) November 20, 2024
खेल मंत्री मांडविया ने शानदार उपलब्धि पर दी बधाई
इस बीच खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय महिलाओं की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘शानदार और जबरदस्त जीत। महिला एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर हमारी महिला हॉकी टीम ने देश को गौरवान्वित किया है। इस शानदार जीत पर पूरी टीम को बधाई। ऐसे ही भारत का नाम रोशन करती रहें। भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।’