महिला ACT हॉकी : भारत की लगातार दूसरी जीत, दक्षिण कोरिया को 3-2 से दी शिकस्त
राजगीर (बिहार), 12 नवम्बर। गत चैम्पियन भारत ने यहां जारी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत की और मंगलवार को खेले गए दिन के अंतिम मैच में दक्षिण कोरिया को संघर्ष के बाद 3-2 से शिकस्त दी।
Victory under the lights at Rajgir!! 🌟
India finish off the Korean challenge, courtesy of two goals from Deepika and one from Sangita Kumari. 🏑💙Full time:
India 🇮🇳 3-2 🇰🇷 Korea
Sangita Kumari 3'
Deepika 20', 57' (PS)
Yuri Lee 34' (PC)
Eunbi Cheon 38' (PS)#BiharWACT2024… pic.twitter.com/P3Zbpvnhdf— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 12, 2024
मेजबानों ने आधे समय तक ले रखी थी 2-0 की बढ़त
बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए राउंड रॉबिन लीग मैच में सभी छह शॉर्ट कॉर्नर गंवाने वालीं भारतीय महिलाओं ने पहले हाफ में संगीता कुमारी (तीसरा मिनट) और दीपिका (20वां मिनट) के गोल की मदद से 2-0 की अग्रता ले ली थी।
An epic battle on Day 2! 🇮🇳🔥
India edged out Korea with a thrilling 3-2 victory at the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024!
Deepika’s two goals and Sangita’s opener were just the edge we needed to secure the win. 💪🏻🏑Watch all the highlights from this showdown… pic.twitter.com/RTNkG863Zc
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 12, 2024
दीपिका ने अंतिम क्षणों में पेनाल्टी स्ट्रोक से किया निर्णायक गोल
लेकिन दक्षिण कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए युरी ली (34वां मिनट, पेनाल्टी कॉर्नर) और कप्तान युनबी चियोन (38वां मिनट, पेनाल्टी स्ट्रोक) के जरिए 2-2 से बराबरी हासिल की। पहले दिन मलेशिया को 4-0 से हराने वाले मेजबानों के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीपिका ने 57वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक के जरिए गोल कर जीत सुनिश्चित की।
Deepika rightfully claims the Player of the Match award for her two crucial goals against Korea. 🙌🏻🏑
She opened the scoring and sealed the victory, giving India the edge in today’s intense clash.
Team India continues their unbeaten run at the Bihar Women’s Asian Champions… pic.twitter.com/cdVSgoDZJX
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 12, 2024
थाईलैंड-जापान 1-1 बराबर, चीन ने मलेशिया पर ठोके 5 गोल
इसके पूर्व खेले गए दिन के पहले मैच में थाईलैंड व जापान ने 1-1 की बराबरी के चलते अंक बांटा जबकि जबकि मौजूदा ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन ने मलेशिया को 5-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
अंक तालिका में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर
दो राउंड के मैचों के बाद चीन व भारत के छह-छह अंक हैं, लेकिन पहले दिन थाईलैंड को 15-0 से रौंदने वाला चीन बेहतर गोल औसत के सहारे शीर्ष पर है। जापान दो बराबरी से दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि कोरिया व थाईलैंड की टीमें एक बराबरी व एक हार के चलते एक-एक अंक जुटा सकी हैं। मलेशिया दो मैचों में खाता नहीं खोल सका है।
भारत की गुरुवार को थाईलैंड से टक्कर होगी
टूर्नामेंट में बुधवार को पहला विश्राम दिवस है जबकि गुरुवार को मेजबान टीम थाईलैंड से भिड़ेगी। उस दिन के अन्य दो मैचों में कोरिया की मलेशिया और जापान की चीन से मुलाकात होगी।