1. Home
  2. राज्य
  3. दिल्ली
  4. दिल्ली सरकार की घोषणा – विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों को मिली 5000 रुपये मासिक पेंशन
दिल्ली सरकार की घोषणा – विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों को मिली 5000 रुपये मासिक पेंशन

दिल्ली सरकार की घोषणा – विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों को मिली 5000 रुपये मासिक पेंशन

0
Social Share

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मासिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। ऐसे दिव्यांगजनों को हर माह 5000 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि पूरे देश में सबसे अधिक है।

60% से अधिक विकलांगता वाले दिग्वांगजन यह सहायता पाने के हकदार

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि 60 फीसदी से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजन इस मासिक आर्थिक सहायता के लिए योग्य होंगे। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता बढ़ाने का निर्णय सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया है।

स्कीम की मंजूरी के लिए गर्वनर के पास भेजने की जरूरत नहीं

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि समाज कल्याण विभाग को इस योजना के कार्यान्वयन के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत एक महीने के भीतर रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस स्कीम के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए गर्वनर के पास भेजने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह जनता का पैसा है, जो उनके ही कल्याण के लिए खर्च किया जा रहा है।’

इतनी बड़ी राशि देने वाला दिल्ली देश का इकलौता राज्य

भारद्वाज ने कहा, ‘Specially Abled लोगों को हम हर माह 5000 रुपये की आर्थिक मदद देने जा रहे हैं। इतनी बड़ी राशि देने वाला दिल्ली देश का इकलौता राज्य है। हमारी सरकार ईमानदारी से काम कर रही है और हमारा यह फैसला भाजपा के उन आरोपों का जवाब है, जो यह अफवाह फैला रही है कि दिल्ली सरकार घाटे में चल रही है।’

देश में कुल जनसंख्या के 2.1 फीसद लोग दिव्यांग

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश में विकलांग व्यक्तियों की संख्या 2.68 करोड़ है, जो देश की कुल जनसंख्या का 2.21 प्रतिशत है। RPwD अधिनियम, 2016 के अनुसार 21 प्रकार की विकलांगताएं हैं। इनमें लोकोमोटर विकलांगता, देखने की कमी, सुनने की कमी, बोलने और भाषा से जुड़ विकलांगता, बौद्धिक विकलांगता, बहु विकलांगता, सेरेब्रल पाल्सी, बौनापन आदि शामिल हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code