![हरियाणा : नायब सिंह सैनी अब 17 अक्टूबर को सीएम पद की लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद](https://revoi-hindi.s3.ap-south-1.amazonaws.com/wp-content/uploads/2024/10/12162011/%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%AC-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80-1.jpg)
हरियाणा : नायब सिंह सैनी अब 17 अक्टूबर को सीएम पद की लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। हरियाणा में नायब सिंह सैनी अब 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के रूप शपथ लेंगे। पंचकूल में सेक्टर पांच स्थित दशहरा ग्राउंड पर पूर्वाह्न 10 बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि सैनी का शपथ ग्रहण समारोह की तीसरी बार तारीख बदली गई है। पहले 12 अक्टूबर को समारोह होना था, फिर 15 अक्टूबर की तारीख तय की गई, लेकिन अब 17 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘हमें प्रधानमंत्री की मंजूरी मिल गई है कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे।’
गौरतलब है कि बीते दिनों सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी। सैनी ने उसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी भेंट की थी। बताया जा रहा है कि सैनी के साथ 10-12 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
हरियाणा में लगातार तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को सामाजिक समीकरण की रणनीति काम आई और 48 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की। यह लगातार तीसरी बार है, जब भाजपा राज्य में सरकार बनाएगी। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के विपरीत, भाजपा ने बॉर्डरलाइन वाली हालात से बाजी मार ली। कांग्रेस की हार के साथ-साथ जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) भी कमजोर पड़ गई। वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई।