1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. कुरुक्षेत्र में बोले नायब सिंह सैनी – ‘पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया’
कुरुक्षेत्र में बोले नायब सिंह सैनी – ‘पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया’

कुरुक्षेत्र में बोले नायब सिंह सैनी – ‘पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया’

0
Social Share

कुरुक्षेत्र, 8 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजों के उलट मंगलवार को आ रहे वास्तविक परिणाम से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के चेहरे दमक उठे हैं। इस क्रम में कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह  सैनी का उत्साह देखते ही बनता था।

नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता को मैं दिल से प्रणाम करता हूं। उनका दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है। मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं… ये सारा काम प्रधानमंत्री का है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही हम आगे बढ़ रहे हैं… पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है।’

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम की जो तस्वीर उभरी है, उसके हिसाब से भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल करती प्रतीत हो रही है। चुनाव आयोग से प्राप्त रुझनों के अनुसार भाजपा 49 सीटों पर आगे है। इनमें सीएम नायब सैनी सहित 20 उम्मीदवार अपनी सीटें जीत चुके हैं जबकि 29 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस को 36 सीटों पर बढ़त है। इनमें ओलम्पियन पहलवान विनेश फोगाट सहित 28 उम्मीदवार जीत चुके हैं और आठ ने अग्रता हासिल कर रखी है। आईएनएलडी उम्मीदवारों को दो और अन्य को तीन पर बढ़त हासिल है।

सीएम सैनी ने लाडवा सीट 16,054 मतों से जीती

सीएम नायब सिंह सैनी की बात करें तो उन्होंने लाडवा सीट पर 16,054 हजार मतों से जीत हासिल की है। सैनी ने 16 उम्मीदवारों के बीच सर्वाधिक 70,177 वोट हासिल किए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मेवा सिंह को 54,123 मत मिले।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code