1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. हरियाणा विधानसभा चुनाव में 65.65 फीसदी मतदान, फतेहाबाद सबसे आगे, पंचकुला फिसड्डी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 65.65 फीसदी मतदान, फतेहाबाद सबसे आगे, पंचकुला फिसड्डी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में 65.65 फीसदी मतदान, फतेहाबाद सबसे आगे, पंचकुला फिसड्डी

0
Social Share

चंडीगढ़, 5 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हो गया। सभी 90 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित था और भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार राज्य में 65.65 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। फतेहाबाद में सबसे ज्यादा 74.51% मतदान हुआ जबकि पंचकुला में सबसे कम 54.71% मतदान हुआ। आयोग मतदान के अंतिम आंकड़े देर रात तक उपलब्ध कराएगा।

सभी 22 जिलों में मतदान आंकड़े

90 सीटों पर 1,031 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य ईवीएम में बंद

उल्लेखनीय है कि राज्य में दो करोड़ से ज्यादा यानी कुल 2,03,54,350 वोटर्स मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र थे। इनमें 8,821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के थे। मतदाताओं ने कुल 101 महिलाओं व 464 निर्दलीय सहित 1,031 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया। मतदान के लिए राज्य में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए थे। गौरतलब है कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां तीसरी बार सत्ता में आने के लिए प्रयासरत है वहीं कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की कोशिश में हैं।

सीएम नायब सिंह सैनी बोले – पूरे प्रदेश में कमल खिल रहा है

इस बीच हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘हमें बहुत प्यार मिल रहा है। पूरे प्रदेश में कमल खिल रहा है। लाडवा में भी कमल खिल रहा है। हमने कांग्रेस की भाई-भतीजावाद और भेदभाव की राजनीति को खत्म कर दिया है। हुड्डा साहब केवल एक वर्ग विशेष को देखते थे। केवल एक क्षेत्र विशेष को देखते थे। लेकिन हमारी सरकार में हमने सबका साथ, सबका विकास, सबको साथ लेकर काम किया है। जितना काम हमने पिछले 10 वर्षों में किया है, उतना काम कांग्रेस की सात पीढ़ियां भी नहीं कर पाएंगी।’

राहुल गांधी 36 बिरादरी की सरकार बनाएंगे : अशोक तंवर

वहीं चुनाव से दो दिन पहले भाजपा छोड़ अपने पुराने घर कांग्रेस में लौटे अशोक तंवर ने वोटिंग के दौरान कहा, ‘अब बदलाव की हवा चल पड़ी है, वो हवा कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएगी। हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे। आज हमें हरियाणा और यहां के लोगों के बारे में सोचना चाहिए। आज सिर्फ कांग्रेस ही लोगों का भला कर सकती है। 36 बिरादरी मिलकर सरकार बनाती है। मेरा मानना ​​है कि कांग्रेस पार्टी किसी के हक पर डाका नहीं पड़ने देगी। राहुल गांधी ने साफ कहा है कि वो 36 बिरादरी की सरकार बनाएंगे।’

विनेश फोगाट बोलीं – बदलाव के दिन अपनी ताकत को पहचानें

इस बीच पूरे चुनाव के दौरान चर्चा के केंद्र में रहीं कांग्रेस उम्मीदवार और ओलम्पियन पहलवान विनेश फोगाट ने दिन में लोगों से अपनी ताकत पहचानने और हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह बदलाव का दिन है।

जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं फोगाट ने चरखी दादरी जिले के बलाली में मतदान के बाद कहा, ‘हरियाणा के लोगों को कांग्रेस से काफी उम्मीदें हैं। सभी को आकर अपना मत डालना चाहिए।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, नशा और महिला सुरक्षा राज्य के सामने प्रमुख मुद्दे हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code