नई दिल्ली, 26 सितम्बर। पुणे में भारी बारिश की वजह से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र दौरा रद कर दिया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री आज पुणे का दौरा करने वाले थे, जहां उन्हें 20,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कुछ का लोकार्पण करना था।
भाजपा सूत्रों ने कहा कि उनकी यात्रा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। बुधवार शाम को भारी बारिश के बाद प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल एसपी कॉलेज के मैदान में पानी भर गया और कीचड़ हो गया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कॉलेज मैदान का दौरा करने के बाद कहा था कि किसी को कोई असुविधा न हो, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।
मौसम विभाग ने गुुरुवार के लिए पुणे और मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। प्रधानमंत्री मोदी जिला न्यायालय से स्वर्गेट पुणे तक मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करने वाले थे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले पुणे मेट्रो चरण-1 के स्वर्गेट-काटराज विस्तार और भिड़ेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय स्मारक की आधारशिला भी रखने वाले थे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में सुपरकंप्यूटिंग तकनीक के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के अंतर्गत स्वदेश में विकसित लगभग 130 करोड़ रुपये के तीन परम रुद्र सुपरकंप्यूटर और 10,400 करोड़ रुपये की लागत वाली पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की विभिन्न पहलों को राष्ट्र को समर्पित करना भी शुमार था। प्रधानमंत्री सोलापुर हवाई अड्डे का लोकार्पण और बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित करने वाले थे।