1. Home
  2. हिन्दी
  3. रक्षा
  4. BHEL हरिद्वार ने भारतीय नौसेना के लिए बनाई पहली अपग्रेडेड SRGM तोप
BHEL हरिद्वार ने भारतीय नौसेना के लिए बनाई पहली अपग्रेडेड SRGM तोप

BHEL हरिद्वार ने भारतीय नौसेना के लिए बनाई पहली अपग्रेडेड SRGM तोप

0
Social Share

नई दिल्ली, 13 सितम्बर। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), हरिद्वार के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने भारतीय नौसेना के लिए अपनी पहली, अपग्रेडेड सुपर रैपिड गन माउंट (SRGM) तोप का निर्माण पूरा कर लिया है। भेल, हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस. मुरली ने इस SRGM तोप को हरी झंडी दिखाकर बालासोर (उड़ीसा) के लिए रवाना किया।

देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में बेहद अहम भूमिका निभाएगी तोप

टी. एस. मुरली ने इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह तोप, देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में बेहद अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस तोप का निर्माण एवं आपूर्ति, प्रत्येक बीएचईएल कर्मी के लिए आत्मगौरव का विषय है।

35 किलोमीटर के दायरे तक हवा, पानी और समुद्र में लक्ष्य भेदने की क्षमता

उल्लेखनीय है कि यह तोप 35 किलोमीटर के दायरे में हवा, पानी और समुद्र में विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को भेद सकती है। साथ ही लक्ष्य की स्थिति के आधार पर, विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद का चयन करने में भी सक्षम है।

कुल 44 तोपों की आपूर्ति भी कर चुका है BHEL

भारतीय नौसेना द्वारा BHEL को दिए गए 38 अपग्रेडेड एसआरजीएम तोपों के आर्डर के अंतर्गत, अभी यह पहली तोप है। इसके बाद भेल द्वारा 37 और अपग्रेडेड एसआरजीएम तोपों की आपूर्ति की जाएगी। गौरतलब है कि भेल पिछले तीन दशकों से भारतीय नौसेना के लिए, SRGM तोप का निर्माण कर रहा है। वह अब तक कुल 44 तोपों की आपूर्ति भी कर चुका है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code