संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
नई दिल्ली, 9 अगस्त। लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष के जबर्दस्त हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पूर्व निर्धारित तिथि से तीन दिन पहले ही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। उल्लेखनीय है कि संसद का बजट सत्र गत 22 जुलाई को शुरू हुआ था और सोमवार को सत्रावसान होना था। फिलहाल सदन स्थगन के पहले लोकसभा में जहां वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर हंगामा हुआ वहीं राज्यसभा में जया बच्चन के मामले में विपक्षी दलों ने हंगामा काटा।
लोकसभा में 115 घंटे तक चले सत्र में 15 बैठकें हुईं
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 115 घंटे तक चले इस सत्र में 15 बैठकें हुईं। इस क्रम में बजट पर 27 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई। सत्र के दौरान 12 विधेयक पेश किए गए और इनमें से चार लोकसभा ने पारित किए।
हम 18वीं #LokSabha के दूसरे सत्र की समाप्ति की ओर आ गए हैं. ये सत्र 22 जुलाई 2024 को प्रारम्भ हुआ था. सदन में कुछ चयनित मंत्रालयों – विभागों की अनुदान मांगों पर 30 जुलाई 2024 से 5 अगस्त 2024 तक चर्चा की गई. 5 अगस्त को विनियोग विेधेयक पारित किया गयाः लोक सभा अध्यक्ष @ombirlakota pic.twitter.com/Xa0USXInqa
— SansadTV (@sansad_tv) August 9, 2024
बजट पर 27 घंटे से ज्यादा चर्चा, पेश किए गए 12 विधेयक
लोकसभा में पेश किए गए विधेयकों में इनमें वित्त विधेयक, विनियोग विधेयक, जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक और भारतीय वायुयान विधेयक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान लोकसभा में 136 प्रतिशत उत्पादकता रही।
सत्र के काम-काज का ब्यौराः
"सत्र के दौरान सभा में नियम 377 के अधीन 358 मामले उठाए गए.
संसदीय कार्य मंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने 30 वक्तव्य दिए. 1345 प्रपत्र सभा पटल पर रखे गए."
लोक सभा अध्यक्ष @ombirlakota pic.twitter.com/IsUdLoJMAB
— SansadTV (@sansad_tv) August 9, 2024
राज्यसभा में बजट पर करीब 22 घंटे चर्चा हुई
वहीं राज्यसभा के 265वें सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदन में बजट पर करीब 22 घंटे चर्चा हुई। सत्र के दौरान सदन 90 घंटे तक चला। उन्होंने कहा कि अगला सत्र सदन के प्रत्येक सदस्य और पूरे देश के लिए फायदेमंद होगा।
"There was insightful discussion on the Union Budget 2024-25 that lasted for 21 hrs & 48 mints. There was effective participatory discussion as regards to three important ministries: #RajyaSabha Chairman Jagdeep Dhankhar @VPIndia pic.twitter.com/j9cUpkvU4k
— SansadTV (@sansad_tv) August 9, 2024
इससे पहले उच्च सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई। सदन में प्रश्नकाल से ठीक पहले विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों पर विवाद हुआ जिससे प्रश्नकाल नहीं हो पाया। इसी दौरान सभापति धनखड़ और समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन के बीच तीखी नोकझोंक हुई। चौथी बार सदन की कार्यवाही अपराह्न साढ़े तीन बजे आरंभ हुई, तब सभापति धनखड़ ने कुछ आवश्यक कामकाज निबटाने के बाद स्थगन की घोषणा की।