पेरिस ओलम्पिक : पहले दोनों स्वर्ण चीन ने जीते, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड शूटिंग व महिला गोताखोरी में बाजी मारी
पेरिस, 27 जुलाई। पेरिस ओलम्पिक खेलों में पदक स्पर्धाओं के पहले दिन चीन ने अपना वर्चस्व दिखाया और 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम शूटिंग और महिलाओं की स्प्रिंगबोर्ड गोताखोरी में निर्णीत पहले दोनों स्वर्ण चीनी खिलाड़ियों ने जीते।
First gold medal of the #Paris2024 Games 🥇
China takes the Gold in the 10m Air Rifle Mixed Team event. To be honest, we're a bit emotional 🥹
–
Première médaille d'or des Jeux de Paris 2024 🥇
La Chine remporte l'or dans l'épreuve de tir à la carabine à air comprimé 10m par… pic.twitter.com/HbyMl4KNVN— Paris 2024 (@Paris2024) July 27, 2024
चेटेउरौक्स नेशनल शूटिंग सेंटर में खेलों के पहले स्वर्ण पदक का फैसला हुआ, जब 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम फाइनल में शेंग लिहाव व हुआंग युटिंग की चीनी जोड़ी ने केयुम जिहियोन व पार्क हाजुन की कोरियाई टीम को 16-12 से हरा दिया। इस स्पर्धा का कांस्य पदक कजाखस्तान को मिला, जिसने जर्मनी को 17-5 से शिकस्त दी।
In Châteauroux, the National Shooting Center is hosting the shooting sports events, a discipline that has been part of the modern Olympic Games since the very beginning.
The very first gold medal of the #Paris2024 Games has be awarded right here today 🥇 pic.twitter.com/EXsTWKk0TV
— Paris 2024 (@Paris2024) July 27, 2024
भारत की दोनों टीमें क्वालीफाइंग राउंड में बाहर
भारत की दो जोड़ियां 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में उतरीं थी, लेकिन उन्हें क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर होना पड़ा। क्वालिफिकेशन राउंड में एलावेनिल (312.6) व संदीप (313.7) की पहली भारतीय जोड़ी 626.3 अंक लेकर 12वें नंबर पर रही जबकि रमिता (314.5) व अर्जुन (314.2) की दूसरी जोड़ी 628.7 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं।
Already a second gold medal for China, this time at the Aquatic Centre in 3m synchronised springboard! 🇨🇳
–
Déjà une seconde médaille d'or pour la Chine, cette fois-ci du côté du Centre Aquatique en plongeon synchronisé 3m ! 🇨🇳 pic.twitter.com/Qee5lobyde— Paris 2024 (@Paris2024) July 27, 2024
सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड गोताखोरी में चीनी महिलाएं अव्वल
उधर एक्वेटिक्स सेंटर में महिला गोताखोरी के अंतर्गत सिंक्रोनाइज्ड तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड फाइनल में चीन की चांग यानी व चेन यिवेन की जोड़ी ने 337.68 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर अधिकार किया। बेकन सारा व कुक कासिडी की अमेरिकी जोड़ी (314.64 अंक) को रजत पदक मिला जबकि ग्रेट ब्रिटेन की हार्पर यास्मिन व मेव जेन्सेन स्कारलेट (302.28 अंक) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।