शेयर बाजार : सेंसेक्स ने पहली बार पार किया 78000 अंक का स्तर, निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
मुंबई, 25 जून। एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित बड़ी कम्पनियों के शेयरों में खरीदारी से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार ऐतिहासिक 78,000 अंक का स्तर पार किया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स ने 78,164.71 अंक का सर्वकालिक उच्चस्तर देखा
बीएसई का प्रमुख 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 712.44 अंक या 0.92 प्रतिशत उछलकर 78,053.52 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 823.63 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 78,164.71 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। वहीं सूचकांक ने 77,459.60 का निचला स्तर भी देखा। सेंसेक्स से जुड़ी 30 कम्पनियों में 16 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 14 के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 23,721.30 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद
वहीं एनएसई का प्रमुख 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 183.45 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 23,721.30 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 216.3 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 23,754.15 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी ने इस दौरान 23,562.05 का अपना निचला स्तर भी देखा। निफ्टी से जुड़ी 50 कम्पनियों में 26 के शेयर बढ़कर बंद हुए जबकि 23 के शेयरों में गिरावट रही।
इन कम्पनियों के शेयरों में ज्यादा घट-बढ़ देखने को मिली
सेंसेक्स की कम्पनियों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, नेस्ले, मारुति और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट आई।
क्षेत्रवार बात करें तो बैंक में 1.87 प्रतिशत, वित्तीय सेवाओं में 1.45 प्रतिशत, आईटी में 0.53 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं में 0.28 प्रतिशत और प्रौद्योगिकी शेयरों में 0.43 प्रतिशत की तेजी हुई। दूसरी ओर रियल्टी में 1.82 प्रतिशत, बिजली में 1.05 प्रतिशत, यूटिलिटी में 0.95 प्रतिशत, धातु में 0.84 प्रतिशत और दूरसंचार में 0.28 प्रतिशत की गिरावट हुई।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में कमजोरी रही। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि भारत ने मार्च तिमाही में 5.7 अरब डॉलर या जीडीपी के 0.6 प्रतिशत का चालू खाता अधिशेष दर्ज किया है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत गिरकर 85.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 653.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।