लोकसभा चुनाव : पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान, महाराष्ट्र सबसे पीछे
नई दिल्ली, 20 मई। लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को पांचवें चरण का मतदान शाम तक काफी जोर पकड़ चुका था। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और उत्तर प्रदेश के एक गांव में चुनाव के बहिष्कार की खबरों के बीच छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर शाम पांच बजे तक 56.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इस अवधि तक महाराष्ट्र सबसे कम 48.66 प्रतिशत वोटिंग से पिछड़ा हुआ था जबकि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
The mark of pride, happy voters!
The cheerful ambiance around #ChunavKaParv in #Ladakh is truly mesmerizing.#YouAreTheOne #ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokSabhaElections2024 #Phase5 #GeneralElections2024 pic.twitter.com/Rnk5HuhqHX
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 20, 2024
निर्वाचन आयोग के अनुसार दोपहर तीन बजे तक 47.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.66% मतदान दर्ज किया गया था। वहीं शुरुआती दो घंटों में मतदान की रफ्तार काफी धीमी थी और लगभग 10.28 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
शाम पांच बजे तक हुई वोटिंग के राज्यवार आंकड़े
- बिहार – 52.35%
- जम्मू और कश्मीर – 54.21%
- झारखंड – 61.90%
- लद्दाख- 67.15%
- महाराष्ट्र – 48.66%
- ओडिशा – 60.55%
- उत्तर प्रदेश – 55.80%
- पश्चिम बंगाल – 73.00%
मतदान करना हमारा अधिकार – नीता अंबानी
इस बीच मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी और अपने बेटे के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
वोट डालने के बाद रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, ‘एक भारतीय नागरिक के रूप में मतदान करना महत्वपूर्ण है। मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करें।’
अमिताभ, सलमान व ऐश्वर्या राय सहित बॉलीवुड सितारों ने डाला वोट
मायानगरी में अमिताभ बच्चन, सलमान खान और ऐश्वर्या राय सहित बॉलीवुड सितारों ने भी लोकतंत्र के चुनावी महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की। पिछले दो-तीन दिनों से कान फिल्म फेस्टिवल 2024 की वजह से सुर्खियों में छाई रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद वोट डाला डालने पहुंचीं। हालांकि इस दौरान वह अकेले ही दिखाई दीं। लाइन में लगकर एक्ट्रेस ने वोट डाला और उसके बाद पपाराजी को पोज दिया। वहीं, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी उसी बूथ पर दूसरी गाड़ी से पहुंचे और वोट डालकर रवाना हो गए। हालांकि इस दौरान अभिषेक बच्चन नजर नहीं आए।
49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों के भाग्य का होना है फैसला
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 35 सीटों के लिए भी वोटिंग जारी है।
कुल मिलाकर देखें तो पांचवे चरण में 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों और ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण के लिये 35 सीटों पर उतरे 265 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों में से पहले चरण में 13 मई को 28 सीटों पर मतदान हो चुका है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पांचवें चरण में 4.69 करोड़ पुरुष तथा 4.26 करोड़ महिला और 5409 उभयलिंगी मतदाता अपने मताधिकार शामिल हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के 7.81 लाख से अधिक पंजीकृत और 7.03 लाख दिव्यांग और सौ साल से अधिक उम्र के 24,792 मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है। वैकल्पिक होम वोटिंग सुविधा को पहले से ही काफी सराहना और प्रतिक्रिया मिल रही है।