1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल -17 : LSG की MI पर एक और जीत, CSK बनाम RCB से आज तय होगा प्लेऑफ का अंतिम स्थान
आईपीएल -17 : LSG की MI पर एक और जीत, CSK बनाम RCB से आज तय होगा प्लेऑफ का अंतिम स्थान

आईपीएल -17 : LSG की MI पर एक और जीत, CSK बनाम RCB से आज तय होगा प्लेऑफ का अंतिम स्थान

0
Social Share

मुंबई, 17 मई। वैसे तो टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में शुक्रवार की रात खेले गए मुंबई इंडियंस (MI) बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) मुकाबले का कोई खास महत्व नहीं था क्योंकि पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस की चुनौती जहां पहले ही समाप्त हो चुकी थी वहीं अत्यधिक कमजोर नेट रन रेट के कारण लखनऊ टीम भी नगण्य उम्मीद के साथ उतरी थी। हां, वानखेड़े स्टेडियम में बारिश की हल्की बाधा के बावजूद रनों की बौछार के बीच लगभग पांच घंटे तक मुंबइया दर्शकों का मनोरंजन अवश्य हुआ।

लखनऊ की सांत्वनात्मक जीत में पूरन का विस्फोटक पचासा

इस क्रम में निकोलस पूरन के विस्फोटक पचासे (75 रन, 29 गेंद, आठ छक्के, पांच चौके) के बाद रवि बिश्नोई (2-37) की अगुआई में स्पिनर्स की कसावट के सहारे लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 18 रनों की सांत्वनात्मक जीत से अपने अभियान का समापन किया। गत 30 अप्रैल को लखनऊ में भी मुंबई इंडियंस को हराने वाली राहुल की टीम हालांकि 14 अंकों के साथ भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (13 मैचों में 12 अंक) से ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई, लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस में है और प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी उम्मीदें औपचारिक रूप से खत्म हो चुकी हैं।

रोहित व नमन धीर के प्रयासों के बावजूद मुंबइया टीम लक्ष्य नहीं पा सकी

वहीं रोहित शर्मा (68 रन, 38 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) ने चलते-चलाते घरेलू प्रशंसकों की वाहवाही लूटी तो आईपीएल में पहला पचासा जड़ने वाले नमन धीर (नाबाद 62 रन, 28 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) ने भी दिखाया कि उनमें गंभीर प्रतिभा है। लेकिन अंत में हार्दिक पंड्या की टीम (14 मैचों में आठ अंक) ने 10वीं पराजय से तालिका फिसड्डी रहते हुए अपना बोरिया बिस्तर बांधा।

राहुल व पूरन के बीच 44 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी भागादारी

पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स को कप्तान केएल राहुल (55 रन, 41 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पूरन के बीच चौथे विकेट के लिए सिर्फ 44 गेंदों पर हुई 109 रनों की तूफानी साझेदारी के बाद आयुष बदोनी (नाबाद 22 रन, 10 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व क्रुणाल पंड्या (नाबाद 12 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) के भी तेज हाथों का सहारा मिला, जिन्होंने टीम का स्कोर छह विकेट पर 214 रनों तक पहुंचा दिया। मुंबई के लिए नोवान तुषारा और रोमारियो शेफर्ड ने आपस में छह विकेट बांटे।

स्कोर कार्ड

जवाबी काररवाई में रोहित ने डेवाल्ड ब्रेविस (23 रन, 20 गेंद, दो छक्के, एक चौका) संग 52 गेंदों पर 88 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की। लेकिन यहीं त्वरित अंतराल पर पांच विकेट गिर गए। 15वें ओवर में 120 पर पांचवां विकेट गिरने के बाद नमन धीर ने भी जोर बांथा और मध्य क्रम में उतरे ईशान किशन (16 रन, 13 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ 32 गेंदों पर 68 रन जोड़े। लेकिन यह प्रयास भी नाकाफी रहा और मेजबान टीम छह विकेट पर 196 रनों तक जाकर ठहर गई।

आरसीबी बनाम सीएसके मैच पर टिकीं सबकी निगाहें

फिलहाल सबकी निगाहें शनिवार को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) व गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर जा टिकी है क्योंकि इससे प्लेऑफ के चौथे व अंतिम स्थान का फैसला होना है। चेन्नई में लगभग दो माह पूर्व गत 22 मार्च को खेले गए मौजूदा सत्र के पहले मैच में आरसीबी को हराने वाली सीएसके टीम 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि आरसीबी की टीम 12 अंक लेकर बाहर हो चुकीं दो अन्य टीमों – दिल्ली कैपिटल्स व एलएसजी (दोनों 14-14 अंक) के पीछे सातवें स्थान पर अवश्य है, लेकिन उन दोनों के माइनस के मुकाबले फाफ डुप्लेसी एंड कम्पनी का नेट रन रेट पॉजिटिव है।

हालांकि शनिवार के मुकाबले में जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की गई है और यदि ऐसा हुआ तो सीएसके की टीम बिना खेले ही प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लेकिन यदि आरसीबी को शीर्ष चार में जगह बनानी है तो उसे अच्छे अंतरों से जीत हासिल करनी होगी क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई टीम का नेट रन रेट फिलहाल आरसीबी से बेहतर है। खैर, परिणाम के लिए हमें कुछ घंटे और इंतजार करना होगा।

आज का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code