आईपीएल -17 : पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन का बहुमुखी खेल, राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार
गुवाहाटी, 15 मई। वैसे तो बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की रात खेले गए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मुकाबले का प्लेऑफ के दृष्टिकोण से कोई खास महत्व नहीं था क्योंकि तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स (RR) का उस पंजाब किंग्स (PBKS) से सामना था, जिसकी स्पर्धा से पहले ही विदाई हो चुकी है।
A successful outing in Guwahati thanks to a successful chase from the Punjab Kings ❤️
Captain Sam Curran remains unbeaten to complete a 5-wicket win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/MArpGY4ELY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
प्लेऑफ की शीर्ष दो टीमों में स्थान पाने के RR के प्रयासों को झटका
लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों में जज्बे की कोई कमी नहीं दिखी, जिनके कप्तान सैम करन ने खुद बहुमुखी खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले 24 रन देकर दो विकेट निकाले और फिर जरूरत के वक्त नाबाद 63 रनों (41 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) की मैच जिताऊ पारी खेल दी। परिणाम यह रहा कि पंजाब किंग्स ने सात गेंदों के शेष रहते पांच विकेट की जीत से प्लेऑफ की शीर्ष दो टीमों में स्थान बनाने के लिए प्रयासरत RR को झटका अवश्य दे दिया।
A captain's show with both bat & ball helps Sam Curran bag the Player of the Match Award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS | @CurranSM pic.twitter.com/ehwygeCLh9
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
राजस्थान रॉयल्स की टीम 144 रनों तक ही पहुंच सकी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स का टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सैम करन की अगुआई में विपक्षी गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सकी और स्थानीय सितारे रियान पराग (48 रन, 34 गेंद, छह चौके) के प्रयासों के बावजूद नौ विकेट पर 144 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाबी काररवाई में पंजाब किंग्स ने करन सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से 18.5 ओवरों में पांच विकेट पर 145 रन बना लिए।
हार से बेजार RR ने शुरुआती 9 में 8 मैच जीते थे
सच पूछें तो फटाफट क्रिकेट की अनिश्चितता और फॉर्म में उतार-चढ़ाव का जानदार नमूना मौजूदा सत्र में देखने को मिला है। मसलन, एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को देखे, जिसने लगातार छह पराजयों के बाद लगातार पांच जीत से प्लेऑफ में प्रवेश की हल्की उम्मीद अब भी पाल रखी है वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स है, जिसे पहले नौ मैचों में आठ जीत से 16 अंक बटोरने के बाद लगातार चौथी पराजय झेलनी पड़ी।
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को फिर अंतिम स्थान पर धकेला
खैर, संजू सैमसन की टीम अपना अंतिम मैच यहीं 19 मई को खेलेगी और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वह शीर्ष दो में रह पाती है अथवा नहीं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की 13 मैचों में यह पांचवीं जीत थी और 10 अंकों के साथ उसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 मई को खेले जाने वाले अंतिम मैच से पहले पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस को फिर फिसड्डी (10वां स्थान) बना दिया है।
खराब शुरुआत के बाद करन ने पंजाब किंग्स को दिलाई मंजिल
मुकाबले की बात करें तो कमजोर लक्ष्य के सामने पंजाब किंग्स की टीम आठ ओवरों में सिर्फ 48 रन बना सकी थी और आवेश खान (2-28), ट्रेंट बोल्ट (1-27) और युजवेंद्र चहल (2-31) के सामने चार शीर्ष बल्लेबाज लौट चुके थे। इनमें रिली रोसोऊ (22 रन, 13 गेंद, छह चौके) व जॉनी बेयरस्टो (14 रन, 22 गेंद, एक चौका) दहाई में पहुंच सके थे।
सैम ने जितेश संग 63 रन जोड़ने के बाद आशुतोष के साथ की अटूट भागीदारी
लेकिन सैम करन ने कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई। उन्होंने जितेश शर्मा (22 रन, 20 गेंद, दो छक्के) संग 46 गेंदों पर 63 रन जोड़े और फिर आशुतोष शर्मा (नाबाद 17 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ 19 गेंदों पर अटूट 34 रनों की साझेदारी से दल की जीत सुनिश्चित कर दी।
इसके पूर्व राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल (4) फिर नहीं चले और चौथी ही गेंद पर करन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। टॉम कोहिर-कैडमोर (18 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व कप्तान संजू सैमसन (18 रन, 15 गेंद, तीन चौके) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके।
रियान पराग व अश्विन के बीच 50 रनों की साझेदारी
खैर, गुवाहाटी में जन्मे 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज पराग ने रविचंद्रन अश्विन (28 रन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) संग चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी से कुछ स्थिति संभाली। फिलहाल बाद के बल्लेबाज नहीं चल सके। करन के अलावा राहुल चहर व हर्षल पटेल ने भी दो-दो विकेट निकाले।
आज का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।