1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. कोडरमा में विपक्षी गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले – ‘मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ…’  
कोडरमा में विपक्षी गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले – ‘मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ…’  

कोडरमा में विपक्षी गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले – ‘मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ…’  

0
Social Share

कोडरमा, 14 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल करने के बाद पांचवें चरण के प्रचार अभियान के तहत मंगलवार को अपराह्न झारखंड पहुंचे और चुनावी रैलियों में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दलों पर जमकर प्रहार किया।

इसी क्रम में कोडरमा की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘JMM, कांग्रेस और RJD वाले बौखलाए हुए हैं। कोडरमा में INDI गठबंधन के एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी। जो मोदी की कब्र खोदने के सपने देख रहे हैं वे यहां आएं और यह नजारा देखें। गोली मारने वालों..यही मेरा सुरक्षा कवच है।’

‘मैं नहीं चाहता कि जो मुसीबतें मैंने झेली हैं, वही समस्या देश के गरीबों को हो

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ हूं। मैं यहां चाय बेच बेचकर पंहुचा हूं। जो मुसीबतें मैंने झेली हैं, मैं नहीं चाहता कि वही समस्या यहां देश के गरीबों को हों। इसलिए मोदी आपकी लड़ाई लड़ रहा है। मैं सीधे काशी से आपके बीच में आया हूं। मैं काशी से भगवान भोले बाबा का आपके लिए आशीर्वाद लेकर आया हूं।’

कांग्रेस की कमजोर सरकार ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोडरमा और इस क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक कमजोर सरकार का रवैया देखा है। कांग्रेस की कमजोर सरकार ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया। नक्सलवाद ने देश का नुकसान किया और देश की अनेक माताओं के सपनों को कुचल डाला। जो बेटे नक्सलवाद की राह में जाकर बंदूक उठा रहे थे… उस मां को जिंदगीभर रोते रहने के लिए मजबूर कर दिया।’

‘मोदी झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने देगा

उन्होंने कहा, ‘मैं कोडरमा की धरती से यह गारंटी दे रहा हूं.. आतंक हो या नक्सलवाद, मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इन पर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुका है। मोदी झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने देगा।’

‘कश्मीर से अनुच्छेद 370 की दीवार हटी और हमारे दिलों को जोड़ दिया

जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कल श्रीनगर में जो मतदान हुए हैं, लोकतंत्र के प्रति जो श्रद्धा व्यक्त की गई है। भारत के संविधान के प्रति जो मुहर लगाई गई है। दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था… लोग उमंग-उत्साह से भरे हुए थे। लोग कह रहे थे कि 370 जाने के बाद और मोदी के आने के बाद यह संभव हुआ। जो लोग अनुच्छेद 370 को लेकर मोदी को दिन-रात गालियां दे रहे थे, वे कान खोलकर सुन लें। यह अनुच्छेद 370 की दीवार हटी है और हमारे दिलों को जोड़ दिया है।’

‘मैं चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा और उनके खजाने भी खाली कर दूंगा

पीएम मोदी ने कहा, यहां कांग्रेस के एक मंत्री, मंत्री के कर्मचारी और कर्मचारी के नौकर के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। यह नोटों के पहाड़ इतने बड़े हैं कि गिनते-गिनते मशीन हांफ जाती है… कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों के पहाड़ निकले… इनके सिर पर किसका हाथ है? ये जो भी करते हैं, वह शाही परिवार के इशारे से करते हैं… यह तो शुरुआत है मैं तो और खजाने खोजने वाला हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं चोरों को चैन की नींद सोने नहीं दूंगा। मैं उनकी नींद उड़ा दूंगा और उनके खजाने भी खाली कर दूंगा। झारखंड में आज अपनी आस्था का पालन करना मुश्किल हो गया है। जिहादी मानसिकता वाले घुसपैठिए झुंड बनाकर हमला कर रहे हैं। झारखंड सरकार आंखें मूंदकर बैठी हुई है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code