बेंगलुरु, 12 मई। रजत पाटीदार के दमदार पचासे (52 रन, 32 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के बाद पेसर यश दयाल (3-20) की अगुआई में उम्दा गेंदबाजी का यह नतीजा हुआ कि लगातार छह पराजय झेलने के बाद जीत की पटरी पर लौटे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) को भी 47 रन से हरा दिया और लगातार पांचवीं जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखीं।
Wrapped up in style ⚡️
High fives 🙌 all around as #RCB make it FIVE 🖐️ in a row 🔥
A comfortable 4️⃣7️⃣-run win at home 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/AFDOfgLefa#TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/qhCm0AwUIE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
पाटीदार के पांचवें पचासे से आरसीबी ने खड़ा किया 187 का मजबूत स्कोर
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद आरसीबी के लिए पाटीदार ने जहां सत्र में पांचवां अर्धशतक जड़ा वहीं खलील अहमद (2-31) व रसिख सलाम (2-23) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने विल जैक्स (41 रन, 29 गेंद, दो छक्के, तीन चौके), कैमरन ग्रीन (नाबाद 32 रन, 24 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व विराट कोहली (27 रन, 13 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने भी तेज हाथ दिखाए और मेजबान टीम नौ विकेट पर 187 रनों की मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल हो गई। जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवरों में 140 रनों पर सीमित हो गई।
Rajat Patidar's counter-attacking 52(32) 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
DC के कार्यकारी कप्तान अक्षर पटेल का अर्धशतकीय प्रयास निरर्थक
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में धीमे ओवर रेट के चलते एक मैच के लिए सस्पेंड किए गए ऋषभ पंत की जगह कप्तानी संभालने वाले अक्षर पटेल ने आकर्षक अर्धशतकीय पारी (57 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) अवश्य खेली। लेकिन दयाल, लॉकी फर्ग्युसन (2-23) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने अक्षऱ के अलावा शाई होप (29 रन, 23 गेंद, चार चौके) व जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (21 रन, आठ गेंद, दो छक्के, दो चौके) ही 20 के ऊपर पहुंच सके। यहां तक कि कई मैचों बाद वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर भी सिर्फ एक रन जो़ड़ सके। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कैमरन ग्रीन, स्वप्निल सिंह और मो. सिराज ने भी आपस में तीन विकेट बांटे।
For his all-round brilliance on the field, Cameron Green bags the Player of the Match Award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/AFDOfgLefa#TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/OHK7bxDZzc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
खास बात तो यह है कि आरसीबी ने लीग में दयनीय शुरुआत की थी और पहले मैच में सीएसके से पराजय व फिर पंजाब किंग्स से जीत के बाद उसे लगातार छह मैचों में पराजय झेलनी पड़ी थी। फिलहाल फाफ डुप्लेसी की टीम ने वहीं से वापसी की और लगातार मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइंटस (लगातार दो बार) व पंजाब किंग्स को हराने के बाद आज दिल्ली के सामने उतरी थी।
रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को सीएसके पर भी जीत दर्ज करनी होगी
आरसीबी के 13 मैचों में छठी जीत से अब 12 अंक हो गए हैं और उसने तालिका में दो पायदान की छलांग के बीच दिल्ली कैपिटल्स (13 मैचों में 12 अंक) व लखनऊ सुपर जाएंट्स (12 मैचों में 12 अंक) को नेट रन रेट में पछाड़ते हुए स्वयं को पांचवें स्थान पर ला खड़ा किया है। आरसीबी की अब 18 मई को अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स (13 मैचों में 14 अंक) से भिड़ंत होनी है और दौड़ में बने रहने के लिए उसके लिए जीत आवश्यक होगी।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स का अंतिम मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स से दिल्ली में होना है और रेस में बने रहने के लिए खास तौर पर मेजबानों के सामने ‘करो या मरो’ की स्थिति होगी। वहीं लखनऊ को उसके बाद अपना अंतिम मैच 17 मई को मुंबई इंडियंस से खेलना है।
आज का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।