आईपीएल -17 : सिमरजीत व गायकवाड़ ने जीवंत रखीं CSK की उम्मीदें, राजस्थान रॉयल्स की लगातार तीसरी हार
चेन्नई, 12 मई। एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर सिमरजीत सिंह (3-26) व तुषार देशपांडे (2-30) की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जिम्मेदाराना पारी (नाबाद 42 रन, 41 गेंद, दो छक्के, एक चौका) गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के काम आई, जिसने रविवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) की तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 गेंदों के रहते पांच विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं।
Significant win for the men in yellow 💛
That moves the @ChennaiIPL to 3️⃣rd in the Points Table 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/1JsX9W2grC#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/LkpwyKjEl9
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
राजस्थान रॉयल्स की टीम 141 रनों तक ही पहुंच सकी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछला मैच खेलने के 40 घंटे बाद ही मैदान पर उतर गए ऋतुराज को मौजूदा सत्र के 13 मैचों में 11वीं बार टॉस गंवाना पड़ा और रॉयल्स ने दोपहर की गर्मी में क्षेत्ररक्षण के लिए भी भेज दिया। लेकिन मेजबान गेंदबाज विपक्षियों को पांच विकेट पर 141 रनों तक ही सीमित करने में सफल हो गए। जवाब में पारी की शुरुआत करने वाले ऋतुराज अंत तक क्रीज पर जमे रहे और उनकी टीम ने 18.2 ओवरों में पांच विकेट पर 145 बना लिए।
चेपक पर सीएसके ने दर्ज की 50वीं जीत
पांच बार के विजेता सीएसके की 13 मैचों में यह सातवीं जीत थी और 14 अंकों के साथ उसने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH, 12 मैचों में 14 अंक) को पीछे छोड़ खुद को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया। खास बात यह रही कि मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर अंतिम मैच खेलने उतरे सीएसके ने चेपक पर 50वीं जीत का जश्न मनया। अब अंतिम मैच में उसे बेंगलुरु में आरसीबी का सामना करना है और यदि प्लेऑफ का टिकट मिल गया तो फिर अंतिम दोनों प्लेऑफ मुकाबले भी चेन्नई में ही खेले जाएंगे।
.@chennaiipl's home campaign concluded with a win 👌
They take a lap of honour at The Chepauk and celebrate with the #CSK fans 🎉#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/cw3Pyy6DGd
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
वहीं दो मैचों के शेष रहते ही प्लेऑफ का टिकट पक्का कर चुके कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR, 18 अंक) के पीछे कई दिनों से दूसरे स्थान पर चल रहे वाले RR (12 मैचों में 16 अंक) को लगातार तीसरी पराजय झेलनी पड़ी। हालांकि शीर्ष चार में बने रहने की उसकी उम्मीदें कहीं से कमजोर नहीं हैं। अब अंतिम दो मैचों में उसे पंजाब किंग्स, जो पहले ही चुनौती से बाहर हो चुका है, और केकेआर से सामना करना है।
पारी की शुरुआत करने वाले ऋतराज सीएसके को जीत दिलाकर लौटे
मुकाबले का जहां तक सवाल है तो कमजोर लक्ष्य के सामने ऋतुराज ने एक खूंटा पकडा तो अंत में टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। इस क्रम में उन्हें रचिन रवींद्र (27 रन, 18 गेंद, दो छक्के, एक चौका), डेरिल मिचेल (22 रन 13 गेंद, चार चौके), मोईन अली (10), शिवम दुबे (18 रन, 11 गेंद, एक छक्का, दो चौके), रवींद्र जडेजा (5) व समीर रिजवी (नाबाद 15 रन, आठ गेंद, तीन चौके) से सहयोग मिला। राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 35 पर दो विकेट लिए।
Cleared from the Captain 💥
Ruturaj Gaikwad remained unbeaten on 42 to steer his side to a clinical win 👏👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #CSKvRR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/3K0FvYgNG7
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
रॉयल्स के नाम सत्र के सबसे धीमे विकेट रहित पॉवरप्ले का रिकॉर्ड
इसके पूर्व रॉयल्स ने आदत के अनुरूप पॉवरप्ले में धीमी शुरुआत की और यशस्वी जायसवाल (24 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व जोस बटलर (21 रन, 25 गेंद, दो चौके) पहले दो ओवरों में सिर्फ सात रन बटोर सके। फिर तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा व शार्दुल ठाकुर ने कसी गेंदबाजी तो पॉवरप्ले का समापन बिना क्षति 42 रनों से हुआ। यह मौजूदा सत्र का सबसे धीमा विकेट रहित पॉवरप्ले था, जो पंजाब किंग्स के खिलाफ उसके 0-43 से एक रन पीछे था।
A spirited & impressive spell from Simarjeet Singh wins him the Player of the Match Award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/1JsX9W2grC#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/zZkqzBRsm0
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
अंततः ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सिमरजीत ने लगातार ओवरों में न सिर्फ यशस्वी व बटलर को लौटाया वरन उन्होंने कप्तान संजू सैमसन (15 रन, 19 गेंद) को भी नहीं खुलने दिया। गनीमत रही कि रियान पराग (नाबाद 47 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व ध्रुव जुरेल (28 रन, 18 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने 40 रनों की भागीदारी से बोर्ड पर कुछ रन टांग दिए। हालांकि बाद में वे नाकाफी साबित हुए।
आज का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।