आईपीएल -17 : राजस्थान रॉयल्स से हिसाब चुकता करने के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने जीवंत रखीं उम्मीदें
नई दिल्ली, 7 मई। सलामी बल्लेबाजों – अभिषेक पोरेल (65 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) व जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (50 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) के विद्युतीय अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मंगलवार की रात यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 20 रनों से हराकर जहां पिछला हिसाब चुकता किया वहीं प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं।
The home side emerge victorious in tonight’s run-fest here in Delhi 💥
And with that win, Delhi Capitals move to number 5⃣ on the Points Table 🔥🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/nQ6EWQGoYN#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/vQvWMSk5lt
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
पोरल व जेक फ्रेजर की तूफानी पारियों से 221 रनों तक पहुंची DC
देखा जाए तो अरुण जेटली स्टेडियम में सिर्फ सिक्के की उछाल गंवाने के अलावा सब कुछ दिल्ली कैपिटल्स के अनुकूल रहा। मसलन, पोरल व जेक फ्रेजर की तूफानी पारियों के बाद अंतिम क्षणों में ट्रिस्टन स्टब्स (41 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के विस्फोटक प्रहार से मेजबानों ने आठ विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
He's got power. He's got placement. And he's dealing in sixes in Delhi 💥
Sanju Samson on the move & @rajasthanroyals are 67/2 at the end of powerplay 💗
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/PkUUEHj9Zr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
संजू का विस्फोटक अर्धशतकीय प्रयास निष्प्रभावी
जवाबी काररवाई में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव (2-25), मुकेश कुमार (2-30) व खलील अहमद (2-47) ने मौजूदा सत्र में विपक्षी कप्तान संजू सैमसन की पांचवीं अर्धशतकीय पारी (86 रन, 46 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) को निष्प्रभावी बनाने के साथ राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट पर 201 रनों तक ही सीमित कर दिया।
For his economical spell of 2/25, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match Award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/nQ6EWQGoYN#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/XQkUIZ08O8
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
छठी जीत से दिल्ली कैपिटल्स पांचवें स्थान पर, RR की लगातार दूसरी हार
दिल्ली कैपिटल्स ने इसके साथ ही गत 28 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 12 रनों की शिकस्त का हिसाब उसी अंदाज में बराबर किया। 12 मैचों में छठी जीत से 12 अंक लेकर दिल्ली की टीम अब सीएसके व एसआरएच के बाद पांचवें स्थान पर जा पहुंची है। हालांकि सीएसके, एसआरएच और लखनऊ सुपर जाएंट्स के भी 12-12 अंक हैं, जिन्होंने 11-11 मैच खेले हैं। लेकिन लखनऊ की टीम इस कश्मकश में छठे स्थान पर पिछड़ गई है। वहीं बीते रविवार को केकेआर के हाथों तालिका में शीर्ष स्थान गंवाने वाले राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार दूसरी और 11 मैचों में तीसरी हार है। हालांकि संजू की टीम 16 अंकों के साथ अब भी दूसरे स्थान पर कायम है।
सैमसन के विकेट पर रहते दिल्ली कैपिटल्स ने टक्कर दी
देखा जाए तो कठिन लक्ष्य के समक्ष राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। दमदार ओपनर यशस्वी जायसवाल (4) खलील की दूसरी ही गेंद पर लौट गए। हालांकि शुभमन ने जोस बटलर (19 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके), रियान पराग (27 रन, 22 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व शुभम दुबे (25 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) संग क्रमशः 63, 36 व 59 रनों की उपयोगी भागीदारियों से विपक्षियों को बखूबी जवाब दिया। इस प्रकार संजू के क्रीज पर रहते 93 गेंदों पर 158 रन आए।
लेकिन मुकेश ने 16वें ओवर में 162 के योग पर संजू को लौटाया तो टीम अचानक दबाव में आ गई और लगातार विकेट गिरते चले गए। इस क्रम में कुलदीप ने 18वें ओवर में दो विकेट निकाल दिए जबकि अंतिम ओवर में मुकेश ने रोवमन पॉवेल (13 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को मायूस किया।
जेक फ्रेजर व पोरल ने 26 गेंदों पर जोड़े 60 रन
इसके पूर्व जेक फ्रेजर व अभिषेक पोरल ने तूफानी अंदाज दिखाते हुए 26 गेंदों पर ही 60 रन जोड़ दिए। हालांकि सीजन में अब तक सिर्फ दो विकेट ले सके रविचंद्रन अश्विन ने 24 रनों पर जेक फ्रेजर, पोरल व अक्षर पटेल (15 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के रूप में तीन विकेट निकालते हुए रन गति पर अंकुश लगाने की कोशिश की।
Tristan Stubbs with an entertaining finish for the hosts 💥
He walks back after scoring 41 off just 20 👏👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/0Cbq9CRufe
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
लेकिन 13वें ओवर में पोरल उनके तीसरे शिकार बने तो स्कोर 144 रनों तक जा पहुंचा था। हालांकि कप्तान ऋषभ पंत (15 रन, 13 गेंद, एक छक्का) बड़ी पारी नहीं खेल सके। लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने गुलबदीन नाइब (19 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) सहित अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से दल को पर्याप्त स्कोर प्रदान कर दिया।
आज का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।