आईपीएल – 17 : CSK की आसान जीत में जडेजा का हरफनमौला खेल, पंजाब किंग्स से चुकता किया हिसाब
धर्मशाला, 5 मई। रवींद्र जडेजा के हरफनमौला खेल (43 रन, 26 गेंद, दो छक्के तीन चौके और 3-20) की मदद से गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 रनों की आसान जीत दर्ज कर ली। सीएसके ने इसके साथ ही न सिर्फ चार दिन पहले अपने घर में इसी टीम के खिलाफ मिली सात विकेट की पराजय का हिसाब चुकता किया वरन प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदें भी मजबूत कर लीं।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सीएसके की टीम विपक्षी गेंदबाजों की कसावट के सामने नौ विकेट पर 167 रनों तक पहुंच सकी। लेकिन पंजाब के बल्लेबाज कहीं ज्यादा दबाव में दिखे और पूरी टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 139 रन ही जुटा सकी।
The Yellow flag flying high in Dharamsala 💛🏔️@ChennaiIPL with a comfortable 2️⃣8️⃣-run victory over #PBKS 👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/WxW3UyUZq6#TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/yikGozZ6Jy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
छठी जीत के साथ सीएसके तालिका में तीसरे स्थान पर
पंजाब के खिलाफ लगातार पांच हार के बाद जीत का स्वाद चखने वाले सीएसके ने मौजूदा सत्र के 11 मैचों में छठी जीत के साथ तालिका में शीर्ष चार में अपनी वापसी कर ली। अब वह 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि 11 मैचों में सातवीं हार के बाद पंजाब किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पंजाब किंग्स अब आठ अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।
प्रभसिमरन व शशांक को छोड़ पंजाब के अन्य बल्लेबाज नहीं चल सके
देखा जाए तो सामान्य लक्ष्य के बावजूद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जडेजा और उनके साथी गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। तुषार देशपांडे (2-35) ने दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो (7) व रिली रोसोउ (0) को लौटाकर मेजबानों को तगड़ा झटका दिया (2-9)। इसके बाद सर्वोच्च ओपनर प्रभसिमरन सिंह (30 रन, 23 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व शशांक सिंह (27 रन, 20 गेंद, चार चौके) ने 36 गेंदों पर 53 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की।
लेकिन आठवें ओवर में मिचेल सैंटनर की गेंद पर शशांक के आउट होते ही फिर लाइन लग गई। जडेजा ने अगले ओवर में प्रभसिमरन की पारी पर विराम लगाया तो पारी के 13वें ओवर में उन्होंने सैम करन (7) व आशुतोष शर्मा (3) की भी विदाई कर दी। समरजीत सिंह ने भी 16 रन देकर दो विकेट लिए। 117 पर नौवां विकेट गिरने के बाद पारी के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर (नाबाद 17 रन, 13 गेंद, दो चौके) व कागिसो रबाडा (नाबाद 11 रन, 10 गेंद, एक छक्का) ने अटूट 22 रनों की भागीदारी से दल को 140 के निकट पहुंचाया।
ऋतुराज व डेरिल मिचेल ने 57 रनों की साझेदारी से सीएसके को सहारा दिया
इसके पूर्व सीएसके की शुरुआत भी गड़ब़ड़ रही, जब अजिंक्य रहाणे (9) को दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह (2-42) ने चलता कर दिया। लेकिन बेहतर फॉर्म में चल रहे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (32 रन, 21 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व डेरिल मिचेल (30 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 32 गेंदों पर 57 रन जोड़कर स्थिति संभाली दी।
Ravindra Jadeja's all-round abilities were on full display during today's first game 👏👏
For which, he bags the Player of the Match Award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/WxW3UyUZq6#TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/2V0SdmAylT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
हालांकि इसके बाद राहुल चहर (3-23), हर्षल पटेल (3-24) व सैम करन (1-34) ने लगातार अंतराल पर विकेट निकाले। इनमें चहर ने आठवें ओवर की पहली दो गेंदों पर गायकवाड़ व शिवम दुबे (0) की विदाई कर मेहमानों को गहरे दबाव में ला दिया। फिलहाल छठे क्रम पर उतरे जडेजा ने एक छोर पकड़ते हुए दल को 167 रनों तक पहुंचा दिया और अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। बाद में यही स्कोर पर्याप्त साबित हुआ।
सोमवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।