जामनगर में पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार, बोले – जाति के नाम वोट बैंक मजबूत करना कांग्रेस की रणनीति
जामनगर (गुजरात), 2 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय चुनावी दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस 2024 का लोकसभा चुनाव जाति के नाम पर समाज को बांटने और तुष्टीकरण के माध्यम से अपने वोट बैंक को एकजुट करने की दोहरी रणनीति के साथ लड़ रही है।
जामनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने मुसलमानों को आरक्षण का लाभ देने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करने को लेकर रातोंरात एक ‘फतवा’ जारी किया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए संविधान को बदलने की योजना बनाई है।
दो रणनीतियों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस दो रणनीतियों पर चुनाव लड़ रही है। उसका लक्ष्य है – जाति के नाम पर समाज को बांटना और तुष्टीकरण के जरिए अपने वोट बैंक को एकजुट करना। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने दलितों, आदिवासियों और ओबीसी को आरक्षण में कटौती के बारे में अफवाह फैलाई और इसे चुनावी एजेंडा बनाने की कोशिश की। कांग्रेस द्वारा फैलाया गया जहर बहुत ज्यादा बढ़ गया है और मुझे नहीं पता कि इस चुनाव के अंत तक यह कहां-कहां तक फैलेगा।’
मुख्य विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके नेता विदेश जाते हैं और लंबे-लंबे भाषणों के जरिए भारत को बदनाम करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के शहजादे ने समुद्र में समा गई द्वारका में प्रार्थना करने के लिए भी मेरा मजाक उड़ाया।” गौरतलब है कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 पर सात मई को मतदान होगा। सूरत सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्विरोध जीत ली है।