1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. BCCI की अहम बैठक आज, ICC टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया पर लगेगी अंतिम मुहर
BCCI की अहम बैठक आज, ICC टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया पर लगेगी अंतिम मुहर

BCCI की अहम बैठक आज, ICC टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया पर लगेगी अंतिम मुहर

0
Social Share

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति अमेरिका और वेस्टइंडीज में प्रस्तावित ICC टी20 विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से मुलाकात करेगी। लेकिन टीम की आधिकारिक घोषणा एक दिन बाद हो सकती है। जय शाह सीनियर चयन समिति (पुरुष) के संयोजक हैं और उनके अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं में व्यस्त होने के कारण यह समझा जाता है कि बैठक अहमदाबाद में होगी।

टीम इंडिया के संभावित दावेदार : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ केएल राहुल/ संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, मयंक यादव, भुवनेश्वर कुमार, शुभमन गिल व ईशान किशन।

दूसरे विकेटकीपर और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का स्थान चर्चा के दो अहम बिंदु

समझा जाता है कि दूसरे विकेटकीपर का स्थान और टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का स्थान चयन बैठक में चर्चा के दो महत्वपूर्ण बिंदु होंगे। दरअसल, लोकेश राहुल (आईपीएल में अब तक 144 के स्ट्राइक रेट से 378 रन) और संजू सैमसन (161 का स्ट्राइक रेट से 385 रन) के बीच दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए अब भी संघर्ष चल रहा है।

लोकेश राहुल व संजू सैमसन के बीच संघर्ष जारी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने एक दशक से भी अधिक समय में पहली बार अपनी आईपीएल टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के आधार पर उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकती। एक अन्य धारणा यह है कि 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान सिर्फ 20 के औसत और लगभग 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले सैमसन को केवल एक अच्छे आईपीएल सत्र के आधार पर टीम में शामिल नहीं किया जा सकता।

राहुल के मामले में यह कहा जा सकता है कि कोचिंग स्टाफ का एक सीनियर सदस्य निश्चित रूप से उन्हें शामिल कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगा, लेकिन कई लोगों का मानना है कि टी20 क्रिकेट में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का दृष्टिकोण पुराना है। हालांकि धीमी कैरेबियाई पिचों पर उन्हें अब भी पांचवें या छठे नंबर पर सैमसन से बेहतर दांव माना जाता है।

एक अन्य विकल्प जितेश शर्मा बेहद खराब फॉर्म में हैं जबकि ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग का मौका नहीं मिला है। लखनऊ में पिछले मैच में उन्हें क्रीज पर समय बिताने का मौका मिला और उन्होंने अर्धशतक बनाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज और उपयोगी ऑफ स्पिनर तिलक वर्मा पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के साथ विकल्पों में शामिल हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code