कोलकाता, 14 अप्रैल। ईडन गार्डन्स में रविवार की शाम अपने गेंदबाजों की कसावट के बाद सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने तूफानी पारी (नाबाद 89 रन, 47 गेंद, तीन छक्के, 14 चौके) से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के सामान्य स्कोर वाले मुकाबले को एकतरफा बनाकर रख दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 26 गेंदों के रहते लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ आठ विकेट से आसान जीत हासिल कर ली।
The Man of the Moment – Phil Salt – hits the winning runs 😎
A dominant performance at home helps #KKR 💜get back to winning ways 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/ckcdJJTe3n #TATAIPL | #KKRvLSG | @KKRiders | @PhilSalt1 pic.twitter.com/YfdnQNKZch
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
स्टार्क व साथी गेंदबाजों के सामने 161 रनों तक पहुंच सका LSG
केएल राहुल की कप्तानी में उतरी लखनऊ की टीम सिक्के की उछाल गंवाने के बाद मिचेल स्टार्क (3-28) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने सात विकेट पर 161 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में मेजबान टीम 15.4 ओवरों में ही दो विकेट खोकर 162 रन बनाकर फिर जीत की पटरी पर लौट आई, जिसे लगातार तीन जीत के बाद पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी।
In Match 28 of the #TATAIPL 2024, Phil Salt led @KKRiders' charge with the bat & won the Player of the Match award for his match-winning knock 👌 👌
Scorecard ▶ https://t.co/ckcdJJTe3n #KKRvLSG | @PhilSalt1 pic.twitter.com/kaihU2mjkq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
साल्ट व श्रेयस ने 75 गेंदों पर की अटूट 120 रनों की साझेदारी
आसान लक्ष्य के सामने हालांकि सुनील नरेन (छह रन) व अंगकृष रघुवंशी (7) नहीं चल सके, जिन्हें मोहसिन खान (2-29) ने लगातार ओवरों में निबटा दिया (2-42)। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अंग्रेज बल्लेबाज फिल साल्ट पूरी रौ में दिखे। उन्होंने चौकों व छक्कों की झड़ी के बीच कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 38 रन, 38 गेंद, छह चौके) संग 75 गेंदों पर अटूट 120 रनों की साझेदारी से मुकाबले का समापन कर दिया।
I. C. Y. M. I
🔊 Sound 🔛!
That 9⃣8⃣m SIX from Phil Salt 🔥
Watch #TATAIPL LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#KKRvLSG | @KKRiders | @PhilSalt1 pic.twitter.com/joJJO61qzA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
इसके पूर्व क्विंटन डिकॉक (10 रन, आठ गेंद, दो चौके) लगातार तीसरे मैच में नहीं चल सके और दूसरे ओवर में 19 के योग पर वैभव अरोड़ा (1-34) के शिकार बन गए। हालांकि कप्तान केएल राहुल (39 रन, 27 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) कुछ देर टिके और आयुष बदोनी (29 रन, 27 गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग तीसरे विकेट के लिए उनकी 39 रनों की भागीदारी भी हुई।
निकोलस पूरन ने लखनऊ को 150 के पार पहुंचाया
लेकिन स्टार्क, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती व नरेन के सामने लखनऊ की टीम 15वें ओवर में 111 रनों पर पांच विकेट खो चुकी थी। खैर, निकोलस पूरन (45 रन, 32 गेंद, चार छक्के, दो चौके) ने कुछ तेज हाथ दिखाए और क्रुणाल पंड्या (नाबाद सात रन) के साथ 44 रनों की साझेदारी से दल को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया।
केकेआर चौथी जीत से दूसरे स्थान कायम
लीग के मौजूदा संस्करण में अब तक खेले जा चुके 28 मैचों के बाद केकेआर ने पांच मैचों में चौथी जीत से आठ अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स (छह मैचों में 10 अंक) के पीछे अपना दूसरा स्थान कायम रखा है। वहीं छह मैचों में लगातार दूसरी और कुल तीसरी हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स (छह अंक), चेन्नई सुपर किंग्स व सनराइजर्स हैदराबाद के पीछे पांचवें स्थान पर है।
सोमवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।