मुजफ्फरनगर की चुनावी सभा में अमित शाह बोले – ‘पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाया’
मुजफ्फरनगर, 3 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यहां एक चुनावी सभा में मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया और कहा कि यह चुनाव पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है, जिन्होंने ने गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं और पिछले 10 वर्षों के अपने कार्यकाल में देश को सुरक्षित व समृद्ध बनाया है।
मोदी सरकार ने गन्ने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाकर ढेर सारे बदलाव किए
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, ‘पीएम मोदी ने गुड़ और गन्ने के इस क्षेत्र में गन्ने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाकर ढेर सारे बदलाव किए हैं। आप याद कीजिए, जब कांग्रेस की सरकार थी, तब गन्ने की एफआरपी 210 रुपये प्रति क्विंटल थी। आज इसे 340 रुपये प्रति क्विंटल करने का काम पीएम ने किया है। भुगतान की जहां तक बात है, आज 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। बसपा के शासन में 19 चीनी मिलें बंद हुई, अखिलेश के शासन में 10 चीनी मिलें बंद हुई। लेकिन भाजपा के शासन में 20 से अधिक चीनी मिलों को शुरू किया गया और पांच नई चीनी मिलें बनाने का काम भी हमारी सरकार ने किया है।’
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ। https://t.co/1ot0bhq4f1
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 3, 2024
‘हमारी सरकार ने कश्मीर से खत्म किया आतंकवाद‘
शाह ने कहा, ‘कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करने का काम हमारी सरकार ने किया है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम मोदी ने किया है। घमंडिया गठबंधन, जिसमें अखिलेश यादव की पार्टी और कांग्रेस पार्टी है, ये कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने। कांग्रेस ने 70 साल तक राम जन्मभूमि के मुद्दे को अटकाकर, लटकाकर और भटकाकर रखा। मोदी ने केस भी जीता, भूमि-पूजन भी किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई।’
12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले करने वाले लोग घमंडिया गठबंधन में शामिल
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘2014 में जब मैं यहां आया था, उस समय कैराना, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से पलायन चालू हो गया था। आपने 2017 में भाजपा की सरकार बनाई और योगी सरकार ने यहां पर गुंडों का आतंक बंद करके यहां पलायन रोका है और लोगों को सुरक्षित किया है। इस चुनाव में जो घमंडिया गठबंधन इकट्ठा हुआ है, उसमें 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाले लोग एकत्र हुए हैं।’