लोकसभा चुनाव : बसपा की पहली लिस्ट जारी, 16 में 7 मुस्लिम प्रत्याशी, इमरान मसूद को टक्कर देंगे माजिद अली
लखनऊ, 24 दिसम्बर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी से 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इनमें सात प्रत्याशी मुस्लिम हैं। इस क्रम में बसपा प्रमुख मायावती ने कैराना से श्रीपाल राणा के साथ ही सहारनपुर से माजिद अली के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है। माजिद अली कांग्रेस के इमरान मसूद को टक्कर देंगे।
पार्टी नेतृत्व ने मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति को मैदान में उतारा है। वहीं बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह और मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी पर विश्वास जताया है।
उधर, सम्भल से शौलत अली व अमरोहा से मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बना गया है। मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा को टिकट दिया गया है।
मुस्लिम बाहुल्य सीट रामपुर में बसपा ने जीशान खां के रूप में नए चेहरे पर दांव लगाया है। रामपुर में प्रथम चरण में चुनाव है, जिसकी नामांकन प्रक्रिया जारी है। पर्चा दाखिल करने को महज दो दिन 26 और 27 मार्च शेष है। अब तक यहां भाजपा ने मौजूदा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को प्रत्याशी घोषित कर रखा था जबकि अन्य किसी भी सियासी दल ने पत्ते नहीं खोले थे।