मेघालय, मणिपुर और नगालैंड में क्षेत्रीय दलों को समर्थन देगी भाजपा, संबित पात्रा ने एक्स पर दी जानकारी
नई दिल्ली, 23 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव में मेघालय, मणिपुर, नागालैंड में क्षेत्रीय दलों को समर्थन देने की घोषणा की। पार्टी मेघालय की दोनों लोकसभा सीटों पर सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और मणिपुर की दो संसदीय सीटों में से एक पर नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को समर्थन देगी।
भाजपा नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर नगालैंड की सत्तारूढ़ पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) का समर्थन करेगी। पूर्वोत्तर क्षेत्र के भाजपा प्रभारी संबित पात्रा ने एक्स पर पोस्ट किया, आगामी संसदीय चुनाव में भाजपा मेघालय की दोनों सीटों (शिलांग और तुरा) पर एनपीपी उम्मीदवारों को, बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में एनपीएफ को और नगालैंड में एनडीपीपी को समर्थन देगी।
भाजपा लक्षद्वीप में करेगी राकांपा (अजित पवार) का समर्थन
भाजपा ने लक्षद्वीप संसदीय क्षेत्र में अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को समर्थन करेगी। राकांपा के अजित गुट ने अभी तक इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। राकांपा शरद पवार गुट से जुड़े मोहम्मद फैसल ने पिछले लोकसभा चुनाव में लक्षद्वीप सीट जीती थी।