अडानी समूह मध्य प्रदेश में करेगा 75 हजार करोड़ का निवेश, महाकाल एक्सप्रेस-वे के साथ बिजली और सीमेंट कारोबार शामिल
उज्जैन, 1 मार्च। अडानी समूह ने मध्य प्रदेश में लगभग 75 हजार करोड़ रुपये के बड़े निवेश की घोषणा की है। ये निवेश उज्जैन से इंदौर होते हुए भोपाल तक महाकाल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लगायत बिजली व सीमेंट कारोबार सहित अन्य क्षेत्रों में किए जाएंगे। इस निवेश से मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में 15 हजार से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने महाकाल की नगरी में रीजनल इन्वेस्टर कॉन्क्लेव के दौरान शुक्रवार को अपने संबोधन में उक्त घोषणा की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री चेतन्य कश्यप, मध्य प्रदेश शासन की मुख्य सचिव सुश्री वीणा राणा सहित अन्य नेताओं, प्रशासकों और उद्योग जगत की हस्तियों की मौजूदगी में प्रणव अडानी ने कहा कि समूह का लक्ष्य राज्य में अपने निवेश को दोगुना करना है। इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा 5,000 करोड़ रुपये, महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए आवंटित किया जाएगा। महाकाल एक्सप्रेसवे उज्जैन से इंदौर होते हुए भोपाल तक जाएगा।
प्रणव अडानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया और देश को ऊपर उठाने के उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि राज्य प्रगति की प्रतिबद्धता को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
अडानी समूह ने 8 मिलियन टन प्रति वर्ष की संयुक्त क्षमता के साथ एक क्लिंकर इकाई और दो सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयां स्थापित करने में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी योजना बनाई है। प्रणव अडानी ने कहा, ‘हम चोरगाडी में 40 लाख टन प्रति वर्ष की क्लिंकर यूनिट, देवास और भोपाल में 80 लाख टन प्रति वर्ष की संयुक्त क्षमता वाले दो सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करेंगे। इसके अलावा, प्राकृतिक संसाधनों, खाद्य प्रसंस्करण, रसद, कृषि-रसद, रक्षा विनिर्माण और ईंधन वितरण में निवेश किया जाएगा।’
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में भी बड़ा निवेश
अडानी समूह ने 2,100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश सिटी गैस वितरण नेटवर्क में करने का फैसला लिया है। इसमें भिंड, बुरहानपुर, अनूपपुर, टीकमगढ़ और अलीराजपुर जिला शामिल है।
बिजली के क्षेत्र में 30,000 करोड़ का निवेश
इसके अलावा, अडानी समूह सिंगरौली में अपने एनर्जेन संयंत्र में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। बिजली उत्पादन क्षमता को मौजूदा एक हजार 200 मेगावाट से बढ़ाकर चार हजार 400 मेगावाट किया जाएगा।
पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 28,000 करोड़ रुपये का निवेश
उन्होंने कहा कि पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 28,000 करोड़ रुपये का भी निवेश करेंगे। इन निवेशों से 15,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मौजूदा समय अडानी समूह की मध्य प्रदेश में सड़क, सीमेंट, प्राकृतिक संसाधन, ताप विद्युत, नवीकरणीय ऊर्जा और बिजली पारेषण में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। राज्य में समूह का निवेश अभी लगभग 18,000 करोड़ रुपये है और इससे लगभग 11,000 रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में डॉ. मोहन सरकार पहली बार इन्वेस्टर कॉन्क्लेव का आयोजन कर रही है। सरकार को उम्मीद है कि इसके जरिए बड़े पैमाने पर एमपी में निवेश आएगा। साथ ही इन निवेशों से 17,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेंगे। सरकार इसमें तत्काल निवेश को प्राथमिकता दे रही है।