1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर गिरी गाज, BCCI के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर गिरी गाज, BCCI के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर गिरी गाज, BCCI के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर

0
Social Share

नई दिल्ली, 28 फरवरी। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को  भारतीय क्रिकेट कंट्रोलबोर्ड (BCCI) की सलाह न मानने का खामियाजा अंततः भुगतना पड़ा और दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध (Central Contract) की सूची से बाहर कर दिया गया। दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था, जिसकी वजह से नाराज बोर्ड ने उन्हें अनुबंध सूची से बाहर कर दिया।

श्रेयस व ईशान रणजी में भाग नहीं लिया

ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। उसके बाद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि, उन्हें ये निर्देश दिए गए थे कि वह रणजी में खेलें, लेकिन उन्होंने बोर्ड के इस निर्देश की भी अनदेखी की। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे, लेकिन बाद में उन्हें रणजी खेलने को कहा गया और उन्होंने भी इसका पालन नहीं किया। इसकी वजह से बोर्ड ने अब दोनों खिलाड़ियों को अनुबंध नहीं दिया है।

तेज गेंदबाजों के लिए अलग कॉन्ट्रैक्ट

बीसीसीआई ने इस वर्ष 30 खिलाड़ियों को अपने कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है। यह एक अक्टूबर 2023 से 30 सितम्बर 2024 तक के लिए है। बोर्ड ने इस बार एक नई परम्परा शुरू की है, जिसमें तेज गेंदबाजी अनुबंध भी अलग से दिया गया है। इस लिस्ट में आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वथ कावेरप्पा को शामिल किया गया है।

BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

  • ग्रेड ए+ : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा।
  • ग्रेड ए : रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या।
  • ग्रेड बी : सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।
  • ग्रेड सी : रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार।

अर्हता पूरी करने वाले खिलाड़ी स्वतः ग्रेड सी में शामिल हो जाएंगे

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘जो खिलाड़ी इस अवधि के भीतर न्यूनतम तीन टेस्ट या आठ वनडे अथवा 10 टी20 खेलने के मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें स्वचालित रूप से आनुपातिक आधार पर ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा।

उदाहरण के तौर पर ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं। वे यदि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के पांचवें टेस्ट में भाग लेते हैं तो उन्हें ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा। साथ ही बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से यह भी सिफारिश की है कि सभी एथलीट उस अवधि के दौरान घरेलू क्रिकेट में भाग लेने को प्राथमिकता दें, जब वे राष्ट्रीय टीम से नहीं खेल रहे हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code