राजकोट टेस्ट : कप्तान रोहित और जडेजा के शतकीय प्रहारों से पहले दिन टीम इंडिया का प्रभुत्व
राजकोट, 15 फरवरी। कप्तान रोहित शर्मा (131 रन, 196 गेंद, 281 मिनट, तीन छक्के, 14 चौके) और हरफनमौला रवींद्र जडेजा (नाबाद 110 रन, 212 गेंद, 330 मिनट, दो छक्के, नौ चौके) के शानदार शतकीय प्रहारों की मदद से टीम इंडिया न सिर्फ शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही वरन उसने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां प्रारंर तृतीय क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन खेल समाप्ति तक पांच विकेट पर 326 रन बनाकर अपना प्रभुत्व भी स्थापित कर लिया।
Centuries from Jadeja (110*) and Rohit Sharma (131) guide #TeamIndia to 326/5 at Stumps on Day 1 of the 3rd Test.
Scorecard – https://t.co/eYpzVPnUf8 #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KVSDlNKmQG
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
खराब शुरुआत के बाद रोहित-जडेजा के बीच 204 रनों की भागीदारी
राजकोट क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेशक बहुत खराब रही, जब मार्क वुड (3-69) के सामने नौवें ओवर तक सिर्फ 33 रनों योग पर तीन बल्लेबाज लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद रोहित और घरेलू मैदान पर उतरे जडेजा ने कमान संभाली तो उन्होंने न सिर्फ टीम को बिखरने से बचाया वरन 329 गेंदों पर 204 रनों की द्विशतकीय भागीदारी से लंच (3-93) और चाय (3-185) दोनों पार करा दिया।
DO NOT MISS
🎥 That Moment when captain @ImRo45 brought up a fine 💯 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MtK2wm89CQ
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
प्रथम प्रवेशी सरफराज खान ने भी जड़ा पचासा
टेस्ट करिअर का 11वां सैकड़ा ठोकने के बाद रोहित 237 के योग पर जब मार्क वुड के तीसरे शिकार बने तो प्रथम प्रवेशी सरफराज खान (62 रन, 66 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) ने जडेजा का बखूबी साथ निभाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 110 गेंदों पर 77 रनों की एक और बढ़िया भागीदारी आ गई। हालांकि अंतिम क्षणों में सरफराज रन आउट हो गए। अंततः स्टम्प्स उखाड़े गए तो चौथा शतक जड़ चुके जडेजा के साथ कुलदीप यादव (नाबाद एक रन) क्रीज पर उपस्थित थे।
In No Time!
5⃣0⃣ on Test debut for Sarfaraz Khan 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F5yTN44efL
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
पिच का जहां तक सवाल है तो यह सपाट है और धूप खिली होने के कारण इंग्लैंड के गेंदबाजों को इससे किसी तरह की मदद नहीं मिली। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा सहित अन्य बल्लेबाज भारत को और कितना स्कोर प्रदान करते हैं, ताकि मेहमानों पर दवाब झोंका जा सके।
भारत के लिए सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का टेस्ट में पदार्पण
खैर, इस मैच की खास बात यह है कि भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने अपनी टेस्ट यात्रा प्रारंभ की। मुंबइया सरफराज खान के अलावा आगरा के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी टेस्ट कैप प्रदान की गयी।
From The Huddle! 🔊
A Test cap is special! 🫡
Words of wisdom from Anil Kumble & Dinesh Karthik that Sarfaraz Khan & Dhruv Jurel will remember for a long time 🗣️ 🗣️
You Can Not Miss This!
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#TeamIndia | #INDvENG | @dhruvjurel21 |… pic.twitter.com/mVptzhW1v7
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
हालांकि पहले सत्र में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जबकि पेसर मार्क वुड ने वामहस्त स्पिनर टॉम हार्टली ने मेजबान खेमे में हलचल पैदा कर दी। पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (10) चौथे ओवर में वुड की उछाल लेती गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे।
विशाखापत्तनम टेस्ट में शतक बनाकर फॉर्म में वापसी करने वाले शुभमन गिल (0) को वुड ने खाता भी नहीं खोलने दिया। वहीं नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रजत पाटीदार (5) ने हार्टली की गेंद पर शॉर्ट कवर पर खड़े बेन डकेट को आसान कैच थमा दिया। बात यहीं तक सीमित नहीं थी वरन शुरुआत में ही डीआरएस के सहारे बचे रोहित को एक जीवनदान भी मिला। फिलहाल उसके बाद कप्तान व जडेजा ने भारत को मजबूत स्थिति प्रदान कर दी।