बुमराह एंड कम्पनी के सामने अंग्रेज पस्त, विशाखापत्तनम टेस्ट 106 रनों से जीत टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की
विशाखापत्तनम, 5 फरवरी। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने हैदराबाद के विपरीत यहां डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में अंग्रेजों को हावी नहीं होने दिया और टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में चौथे दिन चाय के पहले ही 106 रनों की प्रभावी जीत के सहारे पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
A splendid bowling display on Day 4 powers #TeamIndia to a 106-run win 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/P9EXiY8lVP
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
चाय के पहले 292 रनों पर सीमित हुई इंग्लैंड की दूसरी पारी
रिकॉर्ड 399 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड ने सोमवार को पूर्वाह्न एक विकेट पर 67 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो ओपनर जैक क्रॉली (73 रन, 132 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) को छोड़ अन्य बल्लेबाज ज्यादा दम नहीं दिखा सके और बुमराह (3-46) व रविचंद्रन अश्विन (3-72) सहित अन्य गेंदबाजों के समक्ष मेहमान दल चाय के पहले ही 69.2 ओवरों में 292 रनों पर सीमित हो गई।
Hats off to the Indian Cricket Team for a remarkable win by 106 runs in the 2nd Test of the England tour, led by @ybj_19's exceptional double century and @ShubmanGill's outstanding century. Applause to @ashwinravi99 and @Jaspritbumrah93 for their impressive bowling skills,… pic.twitter.com/IEEO9Iv7XF
— Jay Shah (@JayShah) February 5, 2024
जैक क्रॉली ने पिछली शाम के दूसरे नाबाद बल्लेबाज रेहान अहमद (23 रन, 31 गेंद, पांच चौके) संग इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाई तो दिन के आठवें ओवर में अक्षर पटेल ने रेहान को पगबाधा आउट कर 45 रनों की भागीदारी तोड़ी। दूसरी तरफ क्रॉली ने मैच का दूसरा और कुल 12वां अर्धशतक पूरा करते हुए एक छोर थामे रखा तो अश्विन ने पहले मैच के हीरो ओली पोल (23 रन, 21 गेंद, पांच चौके) व जो रूट (16 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को ज्यादा दूर नहीं जाने दिया।
A terrific Test match comes to an end in Vizag with #TeamIndia completing a 106-run win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GSQJFN6n3A
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
क्रॉली और जॉनी बेयर्स्टो (26 रन, 36 गेंद, पांच चौके) इंग्लैंड को संभालने में जुटे थे, तभी 194 के स्कोर पर मेहमानों को दो बड़े झटके लगे। कुलदीप यादव ने क्रॉली को पगबाधा किया तो चार गेंद बाद बुमराह ने बेयर्स्टो को भी पगबाधा कर दिया। इसके साथ ही लंच ले लिया गया (6-194)।
A second FIFTY of the match for Zak 👏 🏏
Match Centre: https://t.co/tALYxvMByx
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/EwwgTriujs
— England Cricket (@englandcricket) February 5, 2024
जैक क्रॉली व टॉम हार्टली ने आठवें विकेट के लिए जोड़े 55 रन
तीसरे सत्र में कप्तान बेन स्टोक्स (11) भी श्रेयस अय्यर के थ्रो पर रन आउट हो गए। हालांकि विकेटकीपर बेन फोक्स (36 रन, 69 गमद, एक छक्का, चार चौके) और टॉम हार्टली (36 रन, 47 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने आठवें विकेट की साझेदारी में पारी की सबसे बड़ी 55 रनों की साझेदारी से वापसी की कोशिश की।
For his breathtaking bowling display and claiming 9⃣ wickets in the match, Vice-Captain @Jaspritbumrah93 is adjudged the Player of the Match 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eTRxgMngNB
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
बुमराह ने मैच में 91 रन खर्च कर नौ विकेट लिए
लेकिन बुमराह ने 65वें ओवर में अपनी ही गेंद पर फोक्स का कैच पकड़कर यह भागीदारी तोड़ी और चार ओवर बाद हार्टली को बोल्ड मारने के साथ अंग्रेजों को मायूस कर दिया। उसके पहले शोएब बशीर को खाता खोले बिना लौटाकर मुकेश कुमार मैच में अपनी पहली सफलता अर्जित कर चुके थे। बुमराह ने पूरे मैच में 91 रन देकर सर्वाधिक नौ विकेट लिए। सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।