डेविस कप : रामकुमार व बालाजी ने जीते एकल रबर, भारत को पहले दिन पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त
इस्लामाबाद, 6 फरवरी। रामकुमार रामनाथन और एन. श्रीराम बालाजी ने शनिवार से यहां पाकिस्तान के खिलाफ प्रारंभ डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ टाई के पहले दोनों एकल रबर तनिक तनाव देखने के बाद जीत लिए। इस क्रम में मेहमान भारत ने पहले दिन का समापन 2-0 की बढ़त के साथ किया।
इस्लामाबाद खेल परिसर में पहला एकल खेलने उतरे रामकुमार ने जोश से भरे ऐसाम उल हक के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद 6-7(3), 7-6(4), 6-0 से जीत हासिल की। तीसरे सेट में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लय खो बैठ 43 वर्षीय ऐसाम ने मैच में 10 डबल फॉल्ट किए।
बारिश से प्रभावित दूसरे एकल में युगल विशेषज्ञ बालाजी को अकील खान ने चुनौती दी, लेकिन वह पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी को 7-5, 6-3 से पराजित करने में सफल रहे।
Sriram Balaji puts 🇮🇳 India 2-0 ahead against 🇵🇰 Pakistan in Davis Cup tie with a straight sets 7-5, 6-3 win over the veteran Aqeel Khan. 🥳
India will only need to win 1 of 3 matches tomorrow to clinch the tie! 🎾#DavisCup #IndiavsPak #Tennis pic.twitter.com/3PkvzPrD5K
— Khel Now (@KhelNow) February 3, 2024
बालाजी ने मैच पर शुरू से ही शिकंजा कसा हुआ था। उन्होंने दोनों सेट में एक एक बार अकील की सर्विस तोड़ी। उनकी मजबूत सर्विस, ड्रॉप शॉट्स का बखूबी इस्तेमाल और मूवमेंट अंत में उन्हें आसान जीत दिलाने में सफल रहे।
भारत अब विश्व ग्रुप एक में जगह बनाने से एक जीत दूर
वस्तुतः भारत अब विश्व ग्रुप एक का टिकट पाने से सिर्फ एक कदम दूर है। इस क्रम में टाई के दूसरे दिन रविवार को युकी भांबरी व साकेत मायनेनी युगल रबर जीतने की कोशिश करेंगे, जब उनका सामना मुजम्मिल मुर्तजा व बरकत उल्लाह की जोड़ी से होगा। भांबरी व साकेत की जीत की स्थिति में दोनों उलट एकल अर्थहीन हो जाएंगे।