मेलबर्न, 25 जनवरी। भारतीय टेनिस रोहन बोपन्ना किसी भई ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में अपने पहले पुरुष युगल खिताब की देहरी पर जा पहुचे हैं। इस क्रम में बोपन्ना ने गुरुवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया।
43 वर्ष की उम्र में विश्व नंबर एक युगल रैंकिंग हासिल करने के एक दिन बाद दूसरी सीड बोपन्ना व एब्डेन ने रॉड लेवर एरेना में चेक गणराज्य के थॉमस माचाक व चीन के झांग झिंझेन की गैर वरीय जोडी को 6-3, 3-6, 7-6 (10-7) से परास्त किया।
माचाक व झांग को सुपर टाईब्रेकर में शिकस्त दी
करीब दो घंटे तक चले तनावपूर्ण सेमीफाइनल में सुपर टाइब्रेकर्स में बोपन्ना का अनुभव काम आया। उन्होंने मैच में दमदार सर्विस और स्ट्रोक्स का प्रदर्शन किया। झांग विश्व रैंकिंग में 54वें और माचाक 75वें स्थान पर हैं। दोनों एकल रैंकिंग में शीर्ष 100 में होने के साथ बेहद शानदार खिलाड़ी है और उन्होंने बोपन्ना व एब्डेन को कड़ी चुनौती दी।
फाइनल में इतालवी जोड़ी से होगी टक्कर
बोपन्ना और एब्डेन की अब फाइनल में शनिवार को इतालवी आंद्रेआ वावासोरी व सिमोन बोलेली से टक्कर होगी, जिन्होंंने यानिक हैंफमान व डोमिनिक कोफेर को 6-3, 3-6, 7-6 (10-5) से शिकस्त दी।
गौरतलब है कि बोपन्ना दो बार (2013 व 2013) अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे, लेकिन कभी भी पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं। हालांकि फ्रेंच ओपन 2017 में वह कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोस्की के साथ मिश्रित युगल ट्रॉफी जीत चुके हैं। मैच के बाद बोपन्ना ने कहा, ‘सर्किट पर हमने कई सुपर टाइब्रेकर खेले हें। हमारे प्रतिद्वंद्वियों का रिटर्न बेहतरीन था, जिससे हमें सर्विस मजबूत रखनी थी। एब्डेन के साथ मेरा तालमेल अच्छा रहा है।’
Age is just a number 🙌
Congrats, @rohanbopanna! pic.twitter.com/KGLoXyRQOc
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 25, 2024
बोपन्ना बोले – ‘योग से मुझे मानसिक मजबूती मिलती है‘
इस उम्र में भी सफलता के बारे में पूछने पर रोहन कहा, ‘पर्दे के पीछे काफी तैयारियां चलती रहती है। मेरे साथ एक बड़ी टीम है। मैंने अपना फोकस बनाए रखा और फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया। मैं सिर्फ योग करता हूं और मुझे लगता है कि मानसिक मजबूती से मदद मिली।’
वहीं एब्डेन ने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने जीतना खास है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। घरेलू दर्शकों के सामने जीतना खास रहा। प्रतिद्वंद्वी काफी खतरनाक थे। युगल विशेषज्ञों का सामना एकल विशेषज्ञों से था और दर्शकों को मजा आया होगा। हम काफी मेहनत कर रहे हैं और अब एक मैच बाकी है।’