अयोध्या : राम मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला, पहले दिन दोपहर तक 3 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए रामलला के दर्शन
अयोध्या, 23 जनवरी। नवनिर्मित मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ के एक दिन बाद मंगलवार को राम मंदिर के कपाट आम जनता के लिए खोल दिए गए और प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा।
वस्तुतः स्थानीय और अन्य राज्य के लोगों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवार देर रात से ही मंदिर परिसर की ओर जाने वाले राम पथ पर मुख्य द्वार के समीप एकत्रित हो गए थे। भगवान राम के चित्र वाले झंडे लेकर और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए, श्रद्धालु कड़कड़ाती ठंड में भव्य मंदिर के दरवाजे खुलने से पहले घंटों तक इंतजार करते रहे।
मंदिर प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे तक लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं और इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन भक्तों को निरंतर दर्शन कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं।
निगरानी के लिए प्रदेश के आला अधिकारी गर्भ गृह में मौजूद
राम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों की आमद के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह, संजय प्रसाद और विशेष DG कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार भक्तों की व्यवस्थित आवाजाही की निगरानी के लिए मंदिर के ‘गर्भ गृह’ के अंदर मौजूद हैं। भक्तों को सुगम दर्शन उपलब्ध कराने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके सारे प्रबंध किए जा रहे हैं।
बाराबंकी पुलिस की श्रद्धालुओं से अपील – ‘कृपया, आज अयोध्या न जाएं‘
इस बीच अयोध्या पहुंचने वाले भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले की पुलिस को अपील करनी पड़ी कि अयोध्या में भारी भीड़ है। अतः आज अयोध्या न जाएं। इसी क्रम में आयोध्या जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया और पुलिस भी श्रद्धालुओं को विनम्रता पूर्वक अयोध्या जाने से रोक रही है।