शतकवीर रोहित की टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप, दूसरे सुपर ओवर तक खिंचे अंतिम टी20 मैच में अफगानिस्तान परास्त
बेंगलुरु, 17 जनवरी। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार की रात रोमांच की पराकाष्ठा दिखी, जब टी20 अंतरराष्ट्रीय में विश्व रिकॉर्ड पांचवां सैकड़ा (नाबाद 121 रन, 69 गेंद, आठ छक्के, 11 चौके) ठोकने वाले कप्तान रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने दूसरे सुपर ओवर तक खिंचे तीसरे व अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान को हराने के साथ सीरीज में 3-0 का क्लीन स्वीप हासिल कर लिया।
#TeamIndia Captain @ImRo45 receives the trophy after a dramatic end to the #INDvAFG T20I series 👏👏
India win the T20I series 3⃣-0⃣@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9LQ8y3TFOq
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
रोहित व रिंकू के बीच रिकॉर्ड 190 रनों की अटूट भागीदारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरुआत (पांचवें ओवर में 22 रन पर चार विकेट) के बाद जबर्दस्त वापसी की और रोहित व रिंकू सिंह (नाबाद 69 रन, 39 गेंद, छह छक्के, दो चौके) के बीच रिकॉर्ड 190 रनों की अटूट भागीदारी के सहारे चार विकेट पर ही 212 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर लिया। इस दौरान अंतिम 14 ओवरों में 182 रन जुड़े। इनमें 93 रन तो आखिरी पांच ओवर में बने।
जवाब में अफगानिस्तान ने भी दमदार बल्लेबाजी की और शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – रहमानुल्लाह गुरबाज (50 रन, 32 गेंद, चार छक्के, तीन चौके), कप्तान इब्राहिम जदरान (50 रन, 41 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व अजमतुल्लाह ओमरजई (नाबाद 55 रन, 23 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों के बाद मोहम्मद नबी की उपयोगी पारी की मदद से छह विकेट पर 212 रन बनाकर मुकाबला टाई पर ला खड़ा किया।
What an incredible game! After 2 back to back super overs India won the 3rd T20I and white washed Afghanistan by 3-0! @ImRo45 rewrites history as he smashes his 5th T20I century, @rinkusingh235 ‘s outstanding half century, @Sundarwashi5 and Ravi Bishnoi taking wickets were key… pic.twitter.com/E3MKQlRss4
— Jay Shah (@JayShah) January 17, 2024
सुपर ओवर में भी रोहित ने जड़ दिए तीन छक्के
मुकाबले के निर्णय के लिए पहले सुपर ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आए, जिसमें अफगानिस्तान ने एक विकेट पर 16 रन बनाए। भारत ने रोहित के दो छक्कों से एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए और स्कोर फिर टाई हो गया। इसमें रोहित पांचवीं गेंद पर खुद को रिटायर कर लिया था।
3⃣ Matches
1⃣2⃣4⃣ runsCongratulations to @IamShivamDube who becomes the Player of the Series 👏👏#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VnNwOqXyky
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
फैसले के लिए दूसरे सुपर ओवर शुरू हुआ तो भारतीय टीम ने रोहित के एक छक्के और एक चौके से पांच गेंदों पर दो विकेट गंवाकर 11 रन बनाए। इसमें रोहित रन आउट हुए और फरीद अहमद ने रिंकू सिंह को आउट किया। रोहित ने दांव खेलते हुए पेसर के बजाय स्पिनर रवि बिश्नोई को गेंदबाजी के लिए उतरा और उनकी पहली तीन गेंदों पर अफगानिस्तान ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिये, जिससे भारत मैच जीत गया।
For his scintillating record-breaking TON, Captain @ImRo45 is adjudged the Player of the Match 👏👏#TeamIndia win a high-scoring thriller which ended in a double super-over 🙌#INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/radYULO0ed
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
रोहित 5 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
मुकाबले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि 14 माह बाद टी20 में वापसी करने वाले रोहित सीरीज के पहले दो मैचों में खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन आज एक ही झटके में उन्होंने सारी कसर निकाल ली। उनकी इस पारी से कई कीर्तिमान भी बन गए।
- ‘प्लेयर ऑफ द मैच‘ रोहित ने टी20 में पांचवें शतक से हमवतन सूर्यकुमार यादव (चार शतक) और ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल (चार शतक) को पीछे छोड़ा और पांच सैकड़ा जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन बैठे।
- पांच वर्षों में पहला टी20 शतक जड़ने वाले रोहित ने अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। उनका पिछला सर्वोच्च स्कोर 118 रन था, जो उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाया था। वहीं उनका पिछला टी20 शतक (111 रन) 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ में बना था।
- रोहित और रिंकू सिंह के बीच पांचवें विकेट पर 190 रनों की अटूट भागीदारी हुई। यह टी20 में भारत की ओर से किसी भी विकेट पर भागीदारी का नया रिकॉर्ड है। 176 रनों का पिछला रिकॉर्ड दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने बनाया था।
- रोहित व रिंकू ने पांचवें विकेट पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सबसे बड़ी भागीदारी की। ऐरी और कुशल मल्ला ने 145 रनों की भागीदारी का पिछला रिकॉर्ड बनाया था।
- भारत व अफगानिस्तान के बीच किसी टी20 मैच में सर्वोच्च कुल योग (424 रन) देखने को मिला।