कुआलालम्पुर, 13 जनवरी। BWF विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने एक्सियाटा एरेना में अपना पराक्रमी प्रदर्शन जारी रखते हुए मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारतीयों ने वर्ल्ड टूर फाइनल्स विजेता कोरियाई टीम को सीधे गेमों में मात दी
मौजूदा सत्र का शुरुआती टूर्नामेंट खेल रहे दूसरी सीड चिराग और सात्विक ने कोर्ट नंबर एक पर 47 मिनट तक खिंचे पहले सेमीफाइनल में BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स विजेता छठी सीड कोरियाई कांग मिन ह्युक व सियो सेउंग जे को रोमांचक संघर्ष के बाद 21-18, 22-20 से शिकस्त दी। पिछले वर्ष की सेमीफाइनलिस्ट भारतीय जोड़ी अब कोरियाई टीम से पांच मुलाकातों में 4-1 की बढ़त ले चुकी है।
विश्व नंबर एक वेई केंग व वांग चांग से होगी खिताबी टक्कर
पिछले वर्ष एशियाई खेलों में स्वर्ण सहित कुल छह खिताब जीतने वाले सात्विक व चिराग की अब फाइनल में मौजूदा विश्व नंबर एक व टॉप सीड लियांग वेई केंग व वांग चांग से टक्कर होगी। चीनी दिग्गजों – वेई केंग व वांग चांग ने 50 मिनट में निर्णीत तीन गेमों के दूसरे सेमीफाइनल में सातवें वरीय जापानी ताकुरो होकी व युगो कोबायाशी को 21-19, 19-21, 21-13 से शिकस्त दी।
Epic showdown as Kang/Seo 🇰🇷 contend against Rankireddy/Shetty 🇮🇳.#BWFWorldTour #MalaysiaOpen2024 pic.twitter.com/AbbsnhEu7J
— BWF (@bwfmedia) January 13, 2024
चार मुलाकातों में 1-3 से पिछड़ी हुई है भारतीय जोड़ी
लियांग वेई केंग व वांग चांग से अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो चिराग व सात्विक की टीम 1-3 से पिछड़ी हुई है। ये चारों मुलाकातें पिछले वर्ष हुई थीं। चीनी टीम ने पहले यहीं यानी मलेशियाई ओपन सेमीफाइनल में चिराग-सात्विक को हराया था, हालांकि फाइनल में उसे पराजय का सामना करना पड़ा था। आल इंग्लैंड ओपन के अंतिम 16 में पराजय के बाद भारतीय टीम कोरियाई ओपन के सेमीफाइनल में वेई केंग व वांग चांग को पहली बार शिकस्त दी जबकि चाइना मास्टर्स के तीन गेमों तक खिंचे संघर्षपूर्ण फाइनल में चीनी जोड़ी चैम्पियन बनी थी।
पुरुष एकल में गत चैम्पियन विक्टर एक्सेल्सेन की स्तब्धकारी हार
इस बीच पुरुष एकल सेमीफाइनल में गत चैम्पियन व मौजूदा विश्व नंबर एक विक्टर एक्सेल्सेन को स्तब्धकारी पराजय झेलनी पड़ी। सातवीं सीड लेकर उतरे चीनी स्पर्धी शी यू की ने डेनिस स्टार एक घंटा 10 मिनट तक खिंचे मैच में विक्टर को 21-12, 19-21, 21-17 से हरा दिया। शी यू की फाइनल में अब डेनमार्क के ही आंद्रेस एंटोन्सेन से मुलाकात होगी, जिन्होंने चीनी ताइपे के लिन चुन यी को 21-16, 21-7 से शिकस्त दी।
Viktor Axelsen 🇩🇰 and Shi Yu Qi 🇨🇳 engage in a top-tier matchup.#BWFWorldTour #MalaysiaOpen2024 pic.twitter.com/qmqa4AQw6n
— BWF (@bwfmedia) January 13, 2024
महिला एकल फाइनल में टॉप सीड एन से यंग व ताइ जू यिंग आमने-सामने
उधर महिला एकल खिताब के लिए गत उपजेता व टॉप सीड कोरियाई एन से यंग और चतुर्थ सीड चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग आमने-सामने होंगी। मौजूदा विश्व नंबर एक एन से यंग ने सेमीफाइनल में चीनी स्पर्धी झांग यी मान को 21-17, 21-17 से हराया तो ताइ जू यिंग ने दूसरी सीड चीनी स्टार चेन यू फेई को चौंकाते हुए तीन गेमों में 17-21, 21-15, 21-18 से जीत हासिल की।