अमेरिका हुआ ‘राममय’ : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ह्यूस्टन में कार रैली
ह्यूस्टन, 9 जनवरी। अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले हिन्दू अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने रविवार को ह्यूस्टन में एक विशाल कार रैली निकाली। यह रैली भजन और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए रास्ते में 11 मंदिरों में भी रुकी। विश्व हिन्दू परिषद ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) ने मंदिर के पदाधिकारियों को अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण भी दिया।
भारत और अमेरिका के झंडों के बीच राम मंदिर की छवि वाले भगवा बैनर लिए 500 से अधिक लोगों ने 216 कारों की लगभग पांच किलोमीटर लंबी कतार के साथ रैली निकाली। इस दौरान अपनी मोटरसाइकिल पर आठ पुलिसकर्मी भी रैली के साथ-साथ मौजूद रहे। ह्यूस्टन के समाज सेवी जुगल मालानी ने श्री मीनाक्षी मंदिर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और दोपहर बाद रिचमंड के श्री शरद अंबा मंदिर पहुंचने के बाद इसका समापन हुआ।
Hundreds of Hindu-Americans came together for the Sri Ram Car Rally in Houston, USA, visiting 11 Mandirs. 🛕🔥
A vibrant celebration of culture, unity, and spiritual connections. 🙏pic.twitter.com/iReEiZ0Swg
— The Random Guy (@RandomTheGuy_) January 7, 2024
ह्यूस्टन के व्यस्त मार्गों से होते हुए रैली ने लगभग 160 किलोमीटर की दूरी तय की और छह घंटे की रैली के दौरान करीब 11 मंदिरों पर भी रुकी। मंदिरों में लगभग दो हजार श्रद्धालु एकत्र हुए, जिनमें युवा और बुजुर्ग दोनों शामिल रहे। इस दौरान कई श्रद्धालुओं की आंखें नम दिखीं। मंदिरों में भजनों के साथ जुलूस का स्वागत किया गया।
वीएचपीए ने कहा, ‘विभिन्न मंदिरों में एकत्र हुए 2,500 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा कार रैली प्रतिभागियों के प्रति दिखाई गई भक्ति और प्रेम अभिभूत करने वाला था। भगवान श्री राम ह्यूस्टन वासियों के हृदय में निवास करते हैं।’