1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. बांग्लादेश चुनाव : सत्तारूढ़ अवामी लीग को मिला दो-तिहाई बहुमत, शेख हसीना लगातार चौथी बार संभालेंगी बागडोर
बांग्लादेश चुनाव : सत्तारूढ़ अवामी लीग को मिला दो-तिहाई बहुमत, शेख हसीना लगातार चौथी बार संभालेंगी बागडोर

बांग्लादेश चुनाव : सत्तारूढ़ अवामी लीग को मिला दो-तिहाई बहुमत, शेख हसीना लगातार चौथी बार संभालेंगी बागडोर

0
Social Share

ढाका, 7 जनवरी। बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ अवामी लीग ने रविवार को हुए 12वें संसदीय चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है। इसके साथ ही शेख हसीना लगातार चौथी बार देश की बागडोर संभालेंगी। बांग्लादेश की सत्ता पर वर्ष 2009 से काबिज 76 वर्षीया हसीना का कुल मिलाकर यह पांचवां कार्यकाल होगा।

मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) एवं उसके सहयोगियों के बहिष्कार के बीच हुए हिंसा की छिपपुट घटनाओं के बीच हुए मतदान में हसीना की पार्टी ने 300 सदस्यीय संसद में 200 सीटों पर जीत दर्ज की। हालांकि रविवार शाम से शुरू हुई मतगणना मध्यरात्रि बाद भी जारी रही और सोमवार की भोर तक सारे नतीजे आ जाएंगे।

बांग्लादेश चुनाव : विपक्षी दल BNP के बहिष्कार के बीच लगभग 40 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अब तक उपलब्ध परिणामों के आधार पर अवामी लीग को विजेता कह सकते हैं, लेकिन बाकी निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना खत्म होने के बाद अंतिम घोषणा की जाएगी।’

गोपालगंज-3 सीट से शेख हसीना की एकतरफा जीत

शेख हसीना ने खुद गोपालगंज-3 संसदीय सीट पर फिर शानदार जीत दर्ज की। उन्हें 2,49,965 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के एम निजाम उद्दीन लश्कर को महज 469 वोट ही मिले।

अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर ने जनता को दिया धन्यवाद

इस बीच अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर ने दावा किया कि लोगों ने मतदान कर बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी के चुनाव बहिष्कार को खारिज कर दिया है। कादिर ने कहा, ‘मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 12वें राष्ट्रीय संसदीय चुनावों में मतदान करने के लिए बर्बरता, आगजनी और आतंकवाद के खौफ का मुकाबला किया।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code