पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर मालदीव सरकार ने 3 मंत्रियों को किया निलम्बित
माले, 7 जनवरी। मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर रविवार को तीन मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त किए गए मंत्रियों में मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद शामिल हैं। दरअसल, लक्षद्वीप यात्रा को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ मालदीव के कुछ मंत्रियों की विवादास्पद टिप्पणी की न सिर्फ बड़े पैमाने पर आचोलना हुई बल्कि मालदीव टूरिज्म पर इसका बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगा था।
इससे पहले दिन में मालदीव सरकार ने एक बयान में टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया था और इसे ‘व्यक्तिगत राय’ बताया था। यह बयान तब आया, जब भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि कनिष्ठ महिला मंत्री मरियम शिउना की टिप्पणी अनावश्यक और अस्वीकार्य थी।
पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने कठोर काररवाई की मांग की थी
मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोहम्मद नशीद और इब्राहिम सोलिह सहित पूर्व राष्ट्रपतियों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उनकी टिप्पणियों पर मंत्रियों के खिलाफ कठोर काररवाई की मांग की थी। पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने कहा था, ‘मैं सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के अधिकारियों द्वारा भारत के खिलाफ घृणित भाषा के इस्तेमाल की निंदा करता हूं। भारत हमेशा मालदीव का अच्छा दोस्त रहा है और हमें इस तरह की कठोर टिप्पणियों को हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव डालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।’
मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भी मंत्रियों के खिलाफ कड़ी काररवाई की मांग की थी। उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा था, ‘वर्तमान मालदीव सरकार के दो उप मंत्रियों और सत्तारूढ़ गठबंधन में एक राजनीतिक दल के सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी निंदनीय और घृणित है। मैं सरकार से इन अधिकारियों को फटकार लगाने का आह्वान करता हूं।’
इन मंत्रियों की टिप्पणियों ने पहले ही सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया शुरू कर दी है, यहां तक कि फिल्म सितारों सहित मशहूर हस्तियों ने मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने वाले मालदीव के नेताओं को भी बुलाया है। मंत्री की अशोभनीय टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू धन मांगने के लिए बीजिंग गए हैं। सुन्नी सलाफी मुस्लिम नेता ने मालदीव से भारतीय सैनिकों को बाहर निकालने के नाम पर वोट मांगकर नवम्बर में चुनाव जीता था।