1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम घोषित, 11 से 17 जनवरी तक होंगे तीन मैच
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम घोषित, 11 से 17 जनवरी तक होंगे तीन मैच

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम घोषित, 11 से 17 जनवरी तक होंगे तीन मैच

0
Social Share

काबुल, 6 जनवरी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार को अपनी 19 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी। अमेरिका व वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से जून में प्रस्तावित आईसीसी टी20 विश्व कप से पूर्व भारत की इस अंतिम द्विपक्षीय टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा।

इब्राहिम जादरान संभालेंगे कप्तानी, राशिद खान में टीम में शामिल

अफगानिस्तान के नियमित T20I कप्तान राशिद खान को टीम में शामिल किया गया है जबकि शारजाह में यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान को 2-1 से सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले इब्राहिम जादरान भारत के खिलाफ भी अफगानिस्तान का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। मुजीब उर रहमान की भी वापसी हुई है। यूएई के खिलाफ आयोजित तीन मैचों की टी20 सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं थे।

अफगानिस्तान टीम : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब व राशिद खान।

मैचों का कार्यक्रम

  • 11 जनवरी : पहला टी20 मैच (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली, शाम सात बजे)।
  • 14 जनवरी : दूसरा टी20 मैच (होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर)।
  • 17 जनवरी : तीसरा टी20 मैच (एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)।

कोच जोनाथन ट्रॉट का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया

इस बीच पिछले कुछ अर्से से अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का करार एक वर्ष के लिये बढ़ा दिया गया है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट ने जुलाई, 2022 में पदभार संभाला था और 2023 के आखिर में उनका 18 महीने का कार्यकाल खत्म हो गया था।

ट्रॉट के मार्गदर्शन में अफगानिस्तान ने टी20 एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीती और बांग्लादेश को पहली बार वनडे सीरीज में हराया। वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड्स सरीखी टीमों को मात दी। अफगानिस्तान टीम ने बीते दिनों यूएई में तीन मैचों की टी20 सीरीज भी जीती।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code