महिला क्रिकेट टेस्ट : संघर्षपूर्ण वापसी के बीच ऑस्ट्रेलिया को मामूली बढ़त, भारत ने दूसरी पारी में गिराए 5 विकेट
मुंबई, 23 दिसम्बर। पहली पारी में 187 रनों की लीड खाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी हद तक संघर्षपूर्ण वापसी में सफल करती प्रतीत हो रही थी, जब लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ने वालीं ताहलिया मैक्ग्रा (73 रन, 177 गेंद, 10 चौके) व कप्तान एलिसा हीली (32 रन, 101 गेंद, एक चौका) के बीच चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (2-23) ने तीसरे सत्र में 15 रनों के भीतर इन दोनों बल्लेबाजों को लौटाकर मेहमानों पर फिर दवाब झोंक दिया।
𝗔𝗯𝘀𝗼𝗹𝘂𝘁𝗲 𝗦𝗰𝗲𝗻𝗲𝘀! ⚡️ ⚡️
Talk about captain leading from the front & in some style! 👏 👏
Relive that wicket from @ImHarmanpreet 🎥 🔽
Follow the Match ▶️ https://t.co/8qTsM8XSpd #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aAlHtLoxVF
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2023
ताहलिया मैक्ग्रा ने जड़ा लगातार दूसरा पचासा
वानखेड़े स्टेडियम में अंततः एकमात्र महिला क्रिकेट टेस्ट का तीसरा दिन अपने खात्मे पर पहुंचा तो ऑस्ट्रेलिया की बढ़त सिर्फ 46 रनों तक पहुंच सकी थी और उसके पांच विकेट गिर चुके थे। पहली पारी में 219 पर सिमटी मेहमान महिलाओं ने दूसरी पारी में 90 ओवरों में पांच विकेट पर 233 रन बनाए थे।
An exciting Day 4 awaits in the Test! 🏟️🙌
Australia finish Day 3 at 233/5, with a lead of 46 runs.
See you tomorrow for Day 4 action 👋
Scorecard ▶️ https://t.co/8qTsM8XSpd #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mV8xxIlUv5
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2023
भारत ने पहली पारी में 187 रनों की बढ़त हासिल की थी
इसके पूर्व चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के बीच मेजबानों ने अपनी पहली पारी शनिवार को लंच के पहले 126.3 ओवरों में रिकॉर्ड 406 रनों तक ले जाकर 187 रनों की बढ़त हासिल की थी। अब जो तस्वीर उभरी है, उसके हिसाब से भारतीय टीम चौथे व अंतिम दिन एक और टेस्ट जीत की तैयारी कर चुकी है, जिसने पिछले हफ्ते इंग्लैंड को रिकॉर्ड रनों के अंतर से शिकस्त दी थी।
𝙇. 𝘽. 𝙒!
Captain Harmanpreet Kaur:
Strike 1⃣ ✅
Strike 2⃣ ✅Australia 5 down as Alyssa Healy departs.
Follow the Match ▶️ https://t.co/8qTsM8XSpd #TeamIndia | #INDvAUS | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aQD1eI2UYC
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2023
हरमनप्रीत ने अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलिया पर लगाया ब्रेक
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने चाय (3-156) के बाद दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो ताहलिया मैक्ग्रा व एलिसा हीली टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने में जुटी थीं। लेकिन ऑफ स्पिनर हरमनप्रीत ने 72वें ओवर में मैक्ग्रा को क्लीन बोल्ड किया और फिर खतरनाक दिख रही एलिसा को पगबाधा आउट कर दिया। स्टंप्स के समय एनाबेल सदरलैंड 12 और एश्ली गार्डनर सात रन पर खेल रही थीं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय गेंदबाज अंतिम दिन मेहमानों की पारी कितनी जल्दी समेटती हैं।
एलिस पेरी व मैक्ग्रा ने तीसरे विकेट के लिए जोड़े 84 रन
मैक्ग्रा और एलिसा से पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (33) और फोएबे लिचफील्ड (18) ज्यादा दूर नहीं जा सकीं और लंच (2-63) के पहले ही लौट गईं। लेकिन एलिस पेरी (45 रन, 91 गेंद, पांच चौके) व ताहलिया ने दूसरे सत्र के दौरान तीसरे विकेट की साझेदारी 84 रनों तक पहुंचा दी। यहीं स्नेह राणा (2-54) ने पेरी को यास्तिका भाटिया से कैच करा टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
भारतीय महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया सर्वोच्च टेस्ट स्कोर
इसके पूर्व भारत ने सुबह अपनी पारी सात विकेट पर 376 रनों से आगे बढ़ाई और आधे घंटे के खेल में ही 30 रन जोड़कर बाकी बचे तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन इस क्रम में भारतीयों ने दो नए रिकॉर्ड बना दिए। भारत का 406 रनों का योग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है। वहीं दीप्ति और वस्त्राकर के बीच आठवें विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी भारत की तरफ से नया रिकॉर्ड है।
एनाबेल सदरलैंड (2-41) ने दूसरी शाम की अविजित बल्लेबाज पूजा वस्त्राकर (47, 126 गेंद, सात चौके) को आउट कर दीप्ति के साथ आठवें विकेट पर उनकी रिकॉर्ड भागीदारी तोड़ी और फिर रेणुका सिंह (8) को लौटाकर भारतीय पारी समाप्त की जबकि किम गार्थ (2-58) ने दीप्ति शर्मा (78 रन, 171 गेंद, नौ चौके) को आउट किया। एश्ली गार्डनर ने चार विकेट के लिए 100 रन खर्च किए।