लिएंडर पेस और विजय अमृतराज ‘टेनिस हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाले पहले एशियाई पुरुष बने
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर। एटीपी रैंकिंग के पूर्व नंबर एक युगल टेनिस स्टार लिएंडर पेस तथा भारत के प्रसारक व प्रमोटर विजय अमृतराज अंतरराष्ट्रीय ‘टेनिस हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाले पहले एशियाई पुरुष बन गए हैं। इन दोनों के अलावा प्रसिद्ध पत्रकार और लेखक रिचर्ड इवांस को भी टेनिस के इस विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है।
The Ultimate Honor in Tennis 🏆 🎾 ✨
Introducing the Class of 2024: @Leander, @Vijay_Amritraj, and @Ringham7!
3 trailblazers will join an elite group of 264 inductees from 27 nations, with India set to become the 28th nation represented in the ITHF.
🔗 https://t.co/VzbNA4wDd3 pic.twitter.com/uhhw4sJwBu
— International Tennis Hall of Fame (@TennisHalloFame) December 13, 2023
‘टेनिस हॉल आफ फेम’ में प्रतिनिधित्व पाने वाला 28वां देश बनेगा भारत
पुरुष युगल और मिश्रित युगल में 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले 50 वर्षीय पेस को खिलाड़ियों के वर्ग में जबकि 69 वर्षीय अमृतराज और ग्रेट ब्रिटेन के रिचर्ड इवांस को टेनिस में उल्लेखनीय योगदान देने वालों के वर्ग में चुना गया है। टेनिस खेल से जुड़े इन तीनों दिग्गजों को शनिवार को न्यूपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय ‘टेनिस हॉल आफ फेम’ में शामिल किया जाएगा। अब तक 27 देशों के 264 लोगों को ‘टेनिस हॉल आफ फेम’ में शामिल किया गया है। भारत इस तरह से इसमें प्रतिनिधित्व करने वाला 28वां देश बन जाएगा।
ICYMI: The International Tennis Hall of Fame will see a 28th country—India 🇮🇳—represented in its hallowed grounds next year, after the Class of 2024 was announced Wednesday morning.
Congrats, @Leander, @Vijay_Amritraj, and@Ringham7!https://t.co/zG6hkRhBlH
— TENNIS (@Tennis) December 13, 2023
पेस बोले – ‘यह सिर्फ मेरा ही नहीं, करोड़ों भारतीयों का भी सम्मान है’
पेस ने कहा, ‘मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान उस खेल में तीन दशक तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना है, जिसने मुझे सब कुछ दिया और सिखाया। यह सम्मान प्रत्येक टेनिस खिलाड़ी के योगदान को मान्यता मिलना है। अंतरराष्ट्रीय ‘टेनिस हॉल आफ फेम’ में शामिल होना केवल मेरा ही नहीं करोड़ों भारतीयों का भी सम्मान है।’
A look at @Leander’s three-decade career:
🏆 18-Grand Slam doubles titles
🔟 462 weeks in the @atptour doubles top 10
🇮🇳 30 years representing India in the @DavisCup
🥉 7 Olympics, earning bronze in singles in 1996Learn more about the Class of 2024:
🔗 https://t.co/AxKuTp6ajM pic.twitter.com/AsTPdEqk6e— International Tennis Hall of Fame (@TennisHalloFame) December 13, 2023
लिएंडर ने पेशेवर टेनिस करिअर के दौरान जीते थे 18 ग्रैंड स्लैम खिताब
तीन दशक लम्बे अपने पेशेवर टेनिस करिअर में पेस युगल रैंकिंग में शीर्ष पर भी रहे और इस दौरान उन्होंने 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते। इनमें आठ युगल और 10 मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं। वह इन दोनों वर्गों में करिअर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं। टेनिस में सर्वाधिक मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पेस और उनकी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना नवरातिलोवा के नाम पर दर्ज है।
पेस 462 सप्ताह तक एटीपी युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल रहे। इनमें से 37 सप्ताह वह नंबर एक पर काबिज रहे। उन्होंने अपने करिअर में एटीपी टूर में कुल 55 युगल खिताब जीते। पेस ने 30 वर्ष तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने डेविस कप में रिकॉर्ड 45 मैच जीते। इसके अलावा उन्होंने 1996 में अटलांटा ओलम्पिक खेलों में एकल में कांस्य पदक जीता था।
अंतरराष्ट्रीय ‘टेनिस हॉल ऑफ फेम’ की मानद अध्यक्ष किम क्लाइस्टर्स ने कहा, ‘मैं लिएंडर पेस, विजय अमृतराज और रिचर्ड इवांस को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम के लिए चुने जाने पर बधाई देते हुए रोमांचित महसूस कर रही हूं। इन तीनों दिग्गज ने टेनिस में अपनी विशेष छाप छोड़ी है और विश्व स्तर पर इस खेल को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया है।’