नई दिल्ली, 7 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में अगले वर्ष चार जून से प्रस्तावित आईसीसी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का प्रोमो जारी कर दिया है। दरअसल, आईसीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक टी20 वर्ल्ड कप का प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सभी टीमों के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा।
आईसीसी के इस प्रोमो वीडियो में आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अर्हता पा चुकीं सभी टीमें नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने कैप्शन में लिखा, ‘T20I क्रिकेट को परिभाषित करने वाली तीन चीजों से निर्मित – बल्ला, गेंद और ऊर्जा!’
Created from the three things that define T20I cricket – Bat, Ball, and Energy! 🤩
A striking new look for the ICC T20 World Cup 🏆 💥 ⚡️#T20WorldCup pic.twitter.com/kflsHr81eN
— ICC (@ICC) December 7, 2023
युगांडा ने पहली बार पाया है मुख्य दौर का टिकट
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युगांडा ने क्वालीफाई किया है। युगांडा की टीम अफ्रीकी क्षेत्र क्वालीफायर में शीर्ष दो में रही थी। यह पहला मौका है, जब युगांडा ने टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं इस क्षेत्र से नामीबिया ने भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।
आइजनहावर पार्क में खेला जा सकता है भारत-पाक मैच
इस बीच कुछ मीडिया खबरों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आइजनहावर पार्क में खेला जा सकता है। यह स्टेडियम न्यूयॉर्क शहर से तकरीबन 30 मील की दूरी पर है। फिलहाल टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 5-5 टीमों के 4 ग्रुपों में बांटा जाएगा। सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। उसके बाद आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुपों में बांट दिया जाएगा। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेगी।