टी20 सीरीज : सूर्यकुमार की अगुआई में टीम इंडिया की रोमांचक जीत, पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से परास्त
विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुआई में उतरी युवा खिलाड़ियों की टीम इंडिया ने गुरुवार को यहां प्रभावशाली शुरुआत की और अंतिम ओवर तक खिंचे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ दो विकेट की रोमांचक जीत हासिल कर ली।
Fantastic performance by Team India in the T20 opener against Australia! Special mention to skipper @surya_14kumar for his outstanding innings, @ishankishan51 for the explosive start and @rinkusingh235 for playing a blinder at the back end! Congratulations to the Men in Blue on a… pic.twitter.com/QuMknUYRHF
— Jay Shah (@JayShah) November 23, 2023
दिलचस्प यह रहा कि विश्व कप के बाद दोनों ही टीमों ने अपने नियमित कप्तानों सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को पांच मैचों की इस सीरीज के लिए विश्राम दे रखा है। फिलहाल दोनों टीमों ने जानदार क्रिकेट का नजारा प्रस्तुत किया और भारतीय युवा ब्रिगेड की जुझारू प्रवृत्ति का ही यह परिणाम था कि भारी भरकम लक्ष्य के बावजूद उसने मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इंग्लिस का शतक, स्मिथ संग रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी
डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ऑस्ट्रेलिया ने जॉश इंग्लिस के तूफानी शतक (110 रन, 50 गेंद, आठ छक्के, 11 चौके) स्टीव स्मिथ (52 रन, 41 गेंद, आठ चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 66 गेंदों पर रिकॉर्ड 130 रनों की साझेदारी से 20 ओवरों में तीन विकेट पर 208 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
सूर्या व ईशान के पचासे, रिंकू ने खेली मैच जिताऊ पारी
जवाबी काररवाई में भारत ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (80 रन, 42 गेंद, चार छक्के, नौ चौके), ईशान किशन (58 रन, 39 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) के विस्फोटक पचासों एवं अंतिम क्षणों में रिंकू सिंह के निर्णायक प्रहार (नाबाद 22 रन, 14 गेंद, चार चौके) से 19.5 ओवरों में आठ विकेट पर 209 रन बना लिए। अब दोनों टीमों के बीच तिरुवनंतपुरम में 26 नवम्बर को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
A captaincy debut to remember for Suryakumar Yadav in international cricket! 👏 👏
He bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Australia in a thriller to take 1-0 lead in the series. 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/T64UnGxiJU #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/czB6X6co0G
— BCCI (@BCCI) November 23, 2023
सूर्या व ईशान ने 60 गेंदों पर जोड़े 112 रन
हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और दोनों ओपनर – यशस्वी जायसवाल (21 रन, आठ गेंद, दो छक्के, दो चौके) व ऋतुराज गायकवाड़ (0) तीसरे ओवर में 22 रनों के भीतर लौट गए थे। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या ने ईशान संग मिलकर कमान संभाली और सिर्फ 60 गेंदों पर 112 रनों की विस्फोटक भागीदारी कर दी। हालांकि भारतीय मूल के गेंदबाज तनवीर सांघा (2-47) ने न सिर्फ ईशान को लौटाकर खतरनाक भागीदारी तोड़ी वरन उन्होंने तिलक वर्मा (12) को भी नहीं जमने दिया।
लेकिन सूर्या का साथ देने आए रिंकू ने मौके की नजाकत समझी। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी आ गई। तभी जेसन बेर्नडॉर्फ ने 18वें ओवर में सूर्या का विकेट लिया। सूर्या लौटे तो भारत को 14 गेंदों पर 15 गेंदों की दरकार थी।
अंतिम ओवर का रोमांच
फिलहाल अंतिम ओवर का रोमांच बचा था, जिसमें भारत को सात रनों की दरकार थी। सीन एबॉट की पहली गेंद पर रिंकू ने चौका जड़ा तो अगली गेंद पर बाई का एक रन मिला और रिंकू दूसरे छोर पर चले गए। तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल (2) गेंदबाद को कैच दे बैठे। अगली गेंद पर रवि बिश्नोई (0) रन आउट हुए तो छोर बदल गया। पांचवीं गेंद पर रिंकू दो रनों के लिए दौड़े तो अर्शदीप सिंह (0) रन आउट हो गए। आखिरी गेंद पर भारत को एक रन चाहिए था। रिंकू ने छक्का जड़ दिया। लेकिन अम्पायर ने गेंद नो बॉल घोषित कर दी, इसलिए छक्का अमान्य कर दिया गया और नो बॉल के एक रन से भारत की जीत सुनिश्चित हो गई।
इंग्लिस व स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट पर 131 रनों की साझेदारी
इसके पूर्व नए कप्तान मैथ्यू वेड की अगुआई में बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को पहला आघात रवि बिश्नोई ने पांचवें ओवर में दिया, जब 31 के स्कोर पर मैथ्यू शॉर्ट (13) बोल्ड हो गए। लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ व इंग्लिस ने भारतीय गेंदबाजी की युवा पौध की जमकर परीक्षा ली। दोनों ने 66 गेंदों पर 131 रनों की भागीदारी से नया ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने डेविड वॉर्नर व मार्श के नाम 124 रनों का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
पारी के 16वें ओवर में स्मिथ के रन आउट होने से यह शतकीय भागीदारी टूटी तो इंग्लिश टी20 में अपना पहला शतक बनाने के बाद 18वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार हुए। टिम डेविड (नाबाद 19 रन, 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 7) स्कोर 208 तक पहुंचाने के बाद नाबाद पैवेलियन लौटे। हालांकि बाद में भारतीयों के सामने यह स्कोर नाकाफी साबित हुआ।