नई दिल्ली, 20 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप 2023 में उप विजेता ट्रॉफी के साथ प्रभावशाली अभियान समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार की शाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी हफ्ते शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतराष्ट्रीय घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। 23 नवम्बर को विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को राष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी गई है।
शुरुआती 3 मैचों में ऋतुराज और फिर अय्यर करेंगे उप कप्तानी
स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार नियमित कप्तान रोहित शर्मा और चोटिल हरफनमौला हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करेंगे। श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में आखिरी दो टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए उप कप्तान के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे। चूंकि अय्यर को शुरुआती तीन मैचों के लिए आराम दिया गया है, इसलिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को द्विपक्षीय श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिए सूर्यकुमार के डिप्टी के रूप में नियुक्त किया गया है।
हेड कोच राहुल को भी आराम, लक्ष्मण संभालेंगे कार्यभार
सोमवार को अहमदाबाद में हुई चयनकर्ताओं की बैठक में श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने पर भी विचार किया गया था, लेकिन एशिया कप से शुरू होने वाले पिछले कुछ महीनों के कार्यभार के कारण उन्होंने इसके खिलाफ फैसला किया। कोच के रूप में लक्ष्मण की नियुक्ति अपेक्षित तर्ज पर है क्योंकि भारत के नामित कोच राहुल द्रविड़ तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद आराम करने वाले हैं। इसके अलावा तकनीकी तौर पर उनका कार्यकाल विश्व कप तक ही था।
बुमराह को छोड़ आयरलैंड में खेलने वाली टीम के अधिकतर सदस्य शामिल
आयरलैंड में खेलने वाली टीम के अधिकतर सदस्यों को बरकरार रखा गया है। लेकिन उस सीरीज में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। इस दौरे में अक्षर पटेल की भी वापसी हुई है, जिन्हें टूर्नामेंट से पहले लगी चोट के कारण पहले भारत की एकदिवसीय विश्व कप टीम में आर. अश्विन की जगह लिया गया था। संजू सैमसन को, जो आयरलैंड में भारत के आखिरी टी20 मैच का हिस्सा थे, नहीं चुना गया है। उनकी जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है।
भारत की टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान व मुकेश कुमार।
सीरीज का कार्यक्रम :
- पहला टी20 : विशाखापत्तनम (23 नवम्बर)।
- दूसरा टी20 : तिरुवनंतपुरम (26 नवम्बर)।
- तीसरा टी20 : गुवाहाटी (28 नवम्बर)।
- चौथा टी20 : रायपुर (एक दिसम्बर)।
- पांचवां टी20 : बेंगलुरु (तीन दिसम्बर)।