ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बोले – ‘एक बड़ी भीड़ को खामोश करने से ज्यादा संतुष्टिदायक कुछ भी नहीं’
अहमदाबाद, 18 नवम्बर। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने साथी खिलाड़ियों को आगाह किया है कि आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे एक लाख 30 हजार भारतीय दर्शकों को खामोश रखने के लिए उन्हें भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
Skippers credit teammates stepping up in their roles for the run to #CWC23 final 💪#INDvAUShttps://t.co/plied5nQfp
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 18, 2023
उल्लेखनीय है कि पांच बार के पूर्व विश्व कप चैम्पियन कंगारू जब सवा लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने भारत से भिड़ेंगे तो उनकी निगाहें शोर के सैलाब की परवाह किए बगैर विश्व कप की चमचमाती ट्राफी पर होंगी। कमिंस को अच्छी तरह पता है कि स्टेडियम में बहुसंख्य प्रशंसक उनकी टीम के खिलाफ शोर मचा रहे होंगे। यही वजह है कि कमिंस चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इस भीड़ को शांत रखें, जिसका मनोवैज्ञानिक लाभ ऑस्ट्रेलिया को मिले।
कमिंस ने शनिवार को मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जाहिर तौर पर भीड़ एकतरफा होगी, लेकिन खेल में एक बड़ी भीड़ को चुप होते सुनने से ज्यादा संतुष्टिदायक कुछ नहीं है और कल हमारे लिए यही लक्ष्य है। आपको फाइनल के हर हिस्से को अपनाना होगा। यहां तक कि लीड-अप में भी शोर, अधिक लोग और दिलचस्पी होने वाली है और आप अभिभूत नहीं हो सकते। आपको इसके लिए तैयार रहना होगा और आपको इसे पसंद करना होगा। बस इतना जान लें कि जो भी होगा, ठीक है। आप बस बिना किसी पछतावे के दिन खत्म करना चाहते हैं।’
Australia are yet to get their perfect game this #CWC23 👀
Will it happen in the final in Ahmedabad? 😯
More from Pat Cummins ➡ https://t.co/XjiHCJGC7D#INDvAUS pic.twitter.com/ZWF4e3Nkh6
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 18, 2023
‘मुझे अब भी ऐसा नहीं लग रहा कि हमने अब तक पूर्णताप्राप्त गेम खेला है‘
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैचों में पराजय के बाद रफ्तार पकड़ी और लगातार आठ जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया है। हालांकि टूर्नामेंट में भारत के 10 मैचों के अपराजेय प्रदर्शन से उसकी जीत की लय कुछ हद तक कम हो गई है। कमिंस ने कहा, ‘हमारे लिए सुखद चीजों में से एक यह है कि मुझे अब भी ऐसा नहीं लग रहा है कि हमने अब तक पूर्णताप्राप्त गेम खेला है। हो सकता है कि हमें हर जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा है और हमने जीतने का रास्ता ढूंढ लिया है, लेकिन अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग समय पर खड़े हुए हैं।’
कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह आत्मविश्वास रखते हुए, यह जानते हुए कि हमें किसी भी टीम को चुनौती देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। हम इसके माध्यम से एक रास्ता खोज सकते हैं और सभी खिलाड़ियों को इससे कल के लिए काफी आत्मविश्वास मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि अहमदाबाद की पिच कैसा व्यवहार करेगी, यह शायद अब तक अबूझ पहेली है, लेकिन इतना तय है कि स्कोरर व्यस्त रहेगा। ओस भी मैच में अहम भूमिका निभा सकती है।