विश्व कप क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया की लगातार सातवीं जीत में मार्श का नाबाद शतक, बांग्लादेश सातवीं हार के साथ विदा
पुणे, 11 नवम्बर। सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके बांग्लादेश ने शनिवार को यहां अपने नौवें व अंतिम बेशक, अच्छी बल्लेबाजी की और आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के मौजूदा संस्करण में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए पहली बार 300 का आंकड़ा पार किया। लेकिन पांच बार के पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को यह लक्ष्य पार करने में भी दिक्कत पेश नहीं आई और उसने मिशेल मार्श के भारी भरकम शतकीय प्रहार (नाबाद 177 रन, 132 गेंद, नौ छक्के, 17 चौके) की मदद से 32 गेंदों के रहते आठ विकेट की आसान जीत हासिल कर ली।
A massive chase reeled in with ease! #CWC23
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 11, 2023
बांग्लादेश ने इस विश्व कप में पहली बार 300 का आंकड़ा पार किया
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य बांग्लादेश ने तौहीद हृदय (74 रन, 79 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) की अगुआई में अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से आठ विकेट पर 306 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।
मार्श ने दो शतकीय भागीदारियों से कंगारुओं की राह आसान की
लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्श की डेविड वार्नर (53 रन, 61 गेंद, छह चौके) व स्टीव स्मिथ (नाबाद 63 रन, 64 गेंद, एक छक्का, चार चौके) संग हुईं दो बहुमूल्य शतकीय साझेदारियों के बल पर कंगारुओं ने 44.4 ओवरों में दो विकेट पर ही 307 रन बना लिए।
An imperious 177* from Mitchell Marsh helps him win the @aramco #POTM 🔥#CWC23 | #AUSvBAN pic.twitter.com/7SLJtm05Ro
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 11, 2023
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया सर्वोच्च लक्ष्य
दिलचस्प यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में सामने पड़े सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। पिछले मैच में भी उसने अफगानिस्तान के खिलाफ 91 पर सात विकेट खोने के बाद ग्लेन मैक्सवेल की असाधारण द्विशतकीय पारी की मदद से 291 रनों का सर्वोच्च लक्ष्य हासिल किया था और आज वह रिकॉर्ड पीछे छोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की 16 नवम्बर को दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगी टक्कर
वस्तुतः ऑस्ट्रेलिया की राउंड रॉबिन लीग के नौ मैचों में यह लगातार सातवीं जीत थी, जिसने शुरुआती दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और भारत के हाथों पराजय के बाद ऐसी रफ्तार पकड़ी कि अब तक पीछे मुड़कर नहीं देखा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने बराबर 14-14 अंक बटोरे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के सहारे दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। अब ये दोनों टीमें 16 नवम्बर को कोलकाता में दूसरे सेमीफाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगी।
वहीं बांग्लादेश की टीम नौ मैचों में सातवीं पराजय के बाद सिर्फ चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए विश्व कप से विदा हुई। इस अभियान में उसे सिर्फ अफगानिस्तान व श्रीलंका खिलाफ जीत हासिल हुई।
तौहीद हृदय ने जड़ी विश्व कप में पहली फिफ्टी
हालांकि बांग्लादेशी टीम ने आज ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। विश्व कप में पहली और कुल छठी एक दिनी फिफ्टी जड़ने वाले तौहीद हृदय सहित सातवें क्रम तक उतरे सभी बल्लेबाजों ने 20 से ज्यादा रनों का अंशदान किया। इनमें ओपनरद्य तंजीद हसन (36 रन, 34 गेंद, छह चौके) व लिटन दास (36 रन, 45 गेंद, पांच चौके) ने पहले विकेट पर 69 गेंदों पर 76 रनों की अच्छी भागीदारी की तो उसके बाद चोटिल शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे नजमुल हसन शांतो ने तौहीद संग 64 रनों की भागीदारी की।
सीन एबाट व एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए। इस क्रम में जाम्पा ने अपने विकेटों की संख्या 22 तक पहुंचा दी, जो विश्व कप के एक संस्करण में किसी ऑस्ट्रेलियाई ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर की ओर से अर्जित नया रिकॉर्ड है। बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
मार्श ने अपने सर्वोच्च स्कोर के बीच वॉर्नर व स्मिथ संग कीं शतकीय साझेदारियां
मजबूत लक्ष्य का पीछा करते वक्त ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट भले ही तीसरे ओवर में गंवा दिया, जब ट्रेविस हेड (10) को तस्किन अहमद ने बोल्ड मारा। लेकिन इसके बाद कंगारुओं ने रफ्तार पकड़ ली। वॉर्नर ने नए बल्लेबाज मार्श के साथ 116 गेंदों पर 120 रनों की साझेदारी की। 23वें ओवर में वॉर्नर लौटे तो मार्श ने स्मिथ संग 135 गेंदों पर अटूट 175 रनों की साझेदारी से दल को मंजिल दिला दी। गौर करने वाली बात तो यह रही कि पैरों में कई बार ऐंठन की शिकायत के बावजूद 32 वर्षीय मार्श ने मौजूदा संस्करण के दूसरे और कुल तीसरे शतक के साथ अपना सर्वोच्च एक दिनी स्कोर भी बना दिया।
रविवार का मैच : भारत बनाम नीदरलैंड्स (बेंगलुरु, अपराह्न दो बजे)।