ICC रैंकिंग में भी भारत का जलवा – शुभमन ने बाबर आजम से छीनी नंबर एक पोजीशन, मो सिराज बने शीर्षस्थ गेंदबाज
नई दिल्ली, 8 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्वक कप शानदार प्रदर्शन के सहारे सेमाफाइनल का टिकट पक्का कर चुकी टीम इंडिया का आईसीसी रैंकिंग में भी जलवा कायम हो गया है। मसलन, बल्लेबाजी और गेंदबाजी की रैंकिंग में पहले स्थान पर भी भारतीय क्रिकेट जा पहुंचे हैं। बल्लेबाजी में विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल तो गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने पहला स्थान हासिल किया है। महत्वपूर्ण यह है कि इन दोनों भारतीय सितारों ने पाकिस्तानी दिग्गजों को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है।
No. 1⃣ Batter in the latest ICC Men's ODI Rankings for Batters 🔝
No. 1⃣ Bowler in the latest ICC Men's ODI Rankings for Bowlers 🔝
Congratulations to Shubman Gill & Mohd. Siraj 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/OeQcf9y6Qq
— BCCI (@BCCI) November 8, 2023
गिल ने करिअर में पहली बार शीर्षस्थ रैंकिंग हासिल की
दरअसल, वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पिछले हफ्ते पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का नाम पहले स्थान पर था। अब शुभमन गिल ने उनसे यह पोजीशन छीन ली है। यह मुकाम उन्होंने पहली बार अपने करिअर में हासिल किया है। इसके अलावा गिल अब सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने नंबर एक वनडे बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल की।
इस वर्ष अब तक 26 मैचों में गिल ने बनाए हैं 1449 रन
देखा जाए तो वनडे क्रिकेट में गिल के लिए यह वर्ष शानदार रहा है और उन्होंने अब तक 26 मैचों में 1449 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक सहित चार शतक शामिल हैं। वर्षभर में उनका औसत आश्चर्यजनक रूप से 63.00 है जबकि कुल करिअर औसत 61.02 है। डेंगू से पीड़ित होने के बाद प्रतियोगिता की शुरुआत में बाहर होने के बाद उन्होंने विश्व कप में धीमी शुरुआत की, लेकिन छह पारियों में उनके नाम 219 रन हैं, जिसमें बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अर्द्धशतक शामिल हैं।
Shubman Gill 🤝 Mohammed Siraj
India players claim the 🔝 positions in the latest @MRFWorldwide ICC Men's ODI Player Rankings 🤩#CWC23 | Details 👇https://t.co/nRyTqAP48u pic.twitter.com/B3DuA4sfYx
— ICC (@ICC) November 8, 2023
विराट तीन पायदान की छलांग के साथ चौथे स्थान पर पहुंचे
बल्लेबाजी के टॉप 10 की रैंकिंग में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। शुभमन गिल जहां टॉप पर हैं वहीं विश्व कप में दो नाबाद शतक और चार अर्धशतकों की मदद से विराट कोहली तीन स्थानों की छलांग के साथ चौथे स्थान पर जा पहुंचे हैं। कप्तान रोहित शर्मा छठे नंबर पर है। विराट विश्व कप में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक से केवल एक रेटिंग अंक पीछे हैं।
गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ा इस वर्ष तीसरी बार शीर्ष पर पहुंचे सिराज
उधर वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने शाहीन शाह अफरीदी से नंबर वन वनडे गेंदबाज की गद्दी छीन ली। वस्तुतः सिराज पिछले हफ्ते तीसरे स्थान पर थे, लेकिन उन्होंने दो स्थानों की छलांग के साथ इस वर्ष तीसरी बार पहला स्थान हासिल कर लिया है जबकि अफरीदी पांचवें स्थान पर जा खिसके हैं। स्पिनद्वय केशव महाराराज और विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज एडम जाम्पा भी छलांग मारते हुए दूसरे व तीसरे स्थान पर जा पहुंचे हैं।
शीर्ष रैंकिंग पाने वाले सिराज देश के छठे गेंदबाज
वस्तुतः सिराज ODI रैंकिंग में शीर्षस्थ पोजीशन पर पहुंचने वाले देश के छठे गेंदबाज हैं। उनके पहले मनिंदर सिंह (1987), कपिल देव (1989), अनिल कुंबले (1996), रवींद्र जडेजा (2013) और जसप्रीत बुमराह (2018) में यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
टॉप 10 गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के चार गेंदबाज
फिलहाल मौजूदा समय गेंदबाजी की टॉप 10 रैंकिंग में भारत के चार गेंदबाज शामिल हैं। शीर्षस्थ मोहम्मद सिराज के पीछे चौथे स्थान पर कुलदीप यादव, आठवें स्थान पर जसप्रीत बुमराह और 10वे नंबर पर मोहम्मद शमी हैं।