1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. विश्व कप क्रिकेट : कीर्तिमानों की झड़ी के बीच ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड 5 रनों से परास्त
विश्व कप क्रिकेट : कीर्तिमानों की झड़ी के बीच ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड 5 रनों से परास्त

विश्व कप क्रिकेट : कीर्तिमानों की झड़ी के बीच ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड 5 रनों से परास्त

0
Social Share

धर्मशाला, 28 अक्टूबर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप का मौजूदा संस्करण नए कीर्तिमानों का पर्याय बनता जा रहा है। शनिवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में भी विश्व कीर्तिमानों की झड़ी देखने को मिली और दो चिर प्रतिद्वंद्वियों की रोमांचक टक्कर में पांच बार के पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने गत उपजेता न्यूजीलैंड को पांच रनों के संकीर्ण अंतर से हरा दिया।

ट्रेविस हेड की शतक के साथ वापसी, कंगारुओं ने ठोके 388 रन

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ में फ्रैक्चर से उबरने के बाद वापसी कर रहे ट्रेविस हेड के धांसू शतक (109 रन, 67 गेंद, सात छक्के, 10 चौके) व साथी ओपनर डेविड वॉर्नर (81 रन, 65 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) संग उनकी तूफानी शतकीय भागीदारी की मदद से 388 रनों का पहाड़ खड़ा किया।

रचिन रवींद्र के शतकीय प्रयास के बावजूद लक्ष्य से 6 रन दूर रह गए कीवी

जवाबी काररवाई में न्यूजीलैंड ने भी कंगारुओं को भरपूर जवाब दिया और मौजूदा विश्व कप में दूसरा शतक जड़ने वाले रचिन रवींद्र (116 रन, 89 गेंद, पांच छक्के, नौ चौके), डेरिल मिचेल (54 रन, 51 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व जेम्स नीशाम (58 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) ने अपनी टीम को जीत की देहरी पर पहुंचा ही दिया था। लेकिन इस रोमांचक लड़ाई में कीवी नौ विकेट पर 383 रनों तक जाकर ठहर गए।

जेम्स नीशाम ने अंतिम समय तक जगाए रखी थीं न्यूजीलैंड की उम्मीदें

वस्तुतः जेम्स नीशाम के क्रीज में रहते प्रतीत हो रहा था कि न्यूजीलैंड जीत की लाइन में है। लेकिन 50वें ओवर में मिशेल स्टार्क की पांचवीं गेंद पर विकेट कीपर जोश इंग्लिस ने नीशाम को रन आउट करा दिया। अब अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए छह रनों की दरकार थी, लेकिन नए बल्लेबाज लॉकी फर्ग्युसन रन नहीं ले सके। सामने वाले छोर पर ट्रेंट बोल्ट (नाबाद 10 रन) थे।

लगातार चौथी जीत से ऑस्ट्रेलिया ने 8 अंकों के साथ कीवियों को पकड़ा

दिलचस्प यह है कि शुरुआती दो मैचों में पराजय के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जहां लगातार चौथी जीत दर्ज की वहीं पहले लगातार चारों मैचों में बड़ी जीत दर्ज करने वाले न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी हार सहनी पड़ी। पिछले मैच में उसे भारत ने शिकस्त दी थी। अब ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड के बराबर आठ अंक हो गए हैं, लेकिन कमजोर नेट रन रेट के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की अगली मुलाकात गत चैम्पियन इंग्लैंड से चार नवम्बर को अहमदाबाद में होगी जबकि न्यूजीलैंड को अब दक्षिण अफ्रीका से एक नवम्बर को पूणे में खेलना है।


मुकाबले के दौरान बने अहम कीर्तिमानों पर एक नजर

  • मैच के दौरान कुल 771 रन बने, जो विश्व कप के किसी मैच का कुल सर्वोच्च योग है। विश्व कप के मौजूदा संस्करण में दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच में 754 रनों का रिकॉर्ड टूटा।
  • विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम (न्यूजीलैंड) ने बनाया सर्वोच्च स्कोर (9-383)। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टीम का यह सर्वोच्च स्कोर था। इसके पहले भारत ने 2019 में 5-352 बनाया था।
  • विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी टीम (ऑस्ट्रेलिया) ने बनाया सर्वोच्च स्कोर 388 रन। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही 2007 में बनाया था 6-348 रन।
  • विश्व कप के लगातार तीन मैचों में 350 प्लस का स्कोर करने वाला पहला देश बना ऑस्ट्रेलिया।

  • सिर्फ 59 गेंदों पर सैकड़ा जड़कर विश्व कप के तीव्रतम शतकवीर ओपनर बने ट्रेविस हेड। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी।
  • विश्व कप में प्रथम प्रवेशी बल्लेबाज की हैसियत से ट्रेविस हेड ने 25 गेंदों पर तीव्रतम अर्धशतक ठोका। पिछला रिकॉर्ड 31 गेंदों का था, जिसे रिली रोसू ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
  • रचिन रवींद्र विश्व कप में न्यूजीलैंड के तीव्रतम शतकवीर (77 गेंद) बने। उन्होंने इसी विश्व कप का अपना रिकॉर्ड तोड़ा, जब उद्घाटन मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों पर उनका शतक आया था।

ट्रेविस हेड व वॉर्नर ने 175 रनों की साझेदारी से दी धांसू शुरुआत

खैर, मुकाबले की बात करें तो विश्व कप में पहली बार उतरे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रेविस हेड व वॉर्नर ने 117 गेंदों पर 175 रनों की विद्युतीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को धांसू शुरुआत दे दी। इन दोनों के बाद ग्लेन मैक्सवेल (41 रन, 24 गेंद, दो छक्के, पांच चौके), मिलेश मार्श (36 रन), कीपर जोश इंग्लिस (38 रन, 28 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व कप्तान पैट कमिंस (37 रन, 14 गेंद, चार छक्के, दो चौके) ने भी उपयोगी अंशदान किया। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स व ट्रेंट बोल्ट ने आपस में छह विकेट बांटे।

शतकवीर रवींद्र ने कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

मैराथन लक्ष्य का पीछा करते वक्त कीवी बल्लेबाजों ने बराबरी की टक्कर दी। डेवोन कॉनवे (28 रन, 17 गेंद, छह चौके) व विल यंग (32 रन, 37 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने 44 गेंदों पर 61 रन जोड़े तो रवींद्र ने तीसरे विकेट के लिए मिचेल संग 86 गेंदों पर 96 रनों की साझेदारी की और फिर टॉम लाथम (21 रन, दो चौके) संग उन्होंने 54 रनों की भागीदारी से 32वें ओवर में स्कोर 222 तक पहुंचा दिया था।

स्कोर कार्ड

फिर नीशाम ने कमान संभाली और अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट होने से पहले कीवीयों की आस उन्होंने जगाए रखी थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने जहां तीन विकेट लिए 74 रन खर्च किए वहीं जोश हेजलवुड व पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए।

रविवार का मैच : भारत बनाम इंग्लैंड (लखनऊ, अपराह्न दो बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code