लखनऊ, 21 अक्टूबर। तीन दिन पूर्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्तब्धकारी जीत हासिल करने वाले नीदरलैंड्स ने शनिवार को यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल सकी और श्रीलंका 10 गेंदों के रहते पांच विकेट की श्रमसाध्य जीत से आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में खाता खोलने वाला 10वां व अंतिम दल बन गया।
Sri Lanka score their first points of #CWC23 as they defeat the Netherlands by five wickets 👏#SLvNED pic.twitter.com/90cTAEFp7L
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 21, 2023
सदीरा समरविक्रमा ने सुनिश्चित की श्रीलंका की जीत
सिक्के की उछाल जीतने वाले नीदरलैंड्स ने निचले क्रम के दो बल्लेबाजों साइब्रांड एंजेलब्रेच (70 रन, 82 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व लोगान वान बीक (59 रन, 82 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के बीच रिकॉर्ड भागीदारी के सहारे 49.4 ओवरों में 262 रन बनाए। जवाब में सदीरा समरविक्रमा (नाबाद 91 रन, 107 गेंद, सात चौके) ने निम्न क्रम बल्लेबाजों संग मिलकर श्रीलंका की नैया पार लगाई, जिसने 48.2 ओवरों में पांच विकेट पर 283 रन बना लिए।
Sadeera Samarawickrama secures the Player of the Match award with his match-winning performance! 👊#SLvNED #CWC23 #LankanLions pic.twitter.com/MF1BFDGerY
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 21, 2023
श्रीलंका की यह चार मैचों में यह पहली जीत थी और वह दो अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर पिछड़ा हुआ है। वहीं नीदरलैंड्स चार मैचों में तीसरी हार के बावजूद बेहतर नेट रन रेट से सातवें स्थान पर है। श्रीलंका की अब 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में इंग्लैंड से अगली मुलाकात होगी जबकि नीदरलैंड्स की टीम 25 अक्टूबर को दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी।
समरविक्रमा ने तीन अर्धशतकीय भागीदारियों से तय की श्रीलंकाई जीत
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका ने आर्यन दत्त (3-43) के सामने 10वें ओवर में 52 पर दो विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ समरविक्रमा ने खूंटागाड़ बल्लेबाजी की और तीन अर्धशतकीय साझेदारियों के सहारे टीम की जीत सुनिश्चित की। ओपनर पथुम निसांका (54 रन, 52 गेंद, नौ चौके) के साथ तीसरे विकेट पर 52 रन जोड़ने के बाद सदीरा को चरिथ असलांका (44 रन, 66 गेंद, एक छक्का, दो चौके) का साथ मिला और 77 रन जुड़ गए (4-181)।
फिर समरविक्रमा संग 76 रनों की एक और मेहनतकश भागीदारी करने के बाद धनंजय डीसिल्वा (30 रन, 37 गेंद, दो छक्के, एक चौका) आर्यन के तीसरे शिकार बने। हालांकि तब टीम जीत से सिर्फ छह रनों के फासले पर थी और समरविक्रमा की मौजूदगी में दुशान हेमंता ने 49वें ओवर में कोलिन एकरमान (1-39) पर विजयी चौका जड़ा।
इसके पूर्व नीदरलैंड्स की शुरआत अच्छी नहीं रही थी और दिलशान मदुशांका (4-49) व कासुन रजिता (4-50) के सामने 22वें ओवर में 91 रनों पर छह बल्लेबाज लौट चुके थे। इनमें कोलिन एकरमान ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए थे।
The men who stood up when the seas were rough. 🌊
Sybrand Engelbrecht and Logan Van Beek stitched a big partnership in the middle overs to take us to a fighting total.#NedvSL #CWC23 pic.twitter.com/SDp66jjPhT
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 21, 2023
एंजेलब्रेच-वान बीक ने सातवें विकेट की शतकीय भागीदारी में नया रिकॉर्ड बनाया
लेकिन एंजेलब्रेच व वान बीक ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय प्रहारों के बीच सातवें विकेट के लिए 130 रनों की भागीदारी से विश्व कप का चार वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 116 रनों का पिछला रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व रवींद्र जडेजा ने 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में बनाया था।
मदुशांका ने 46वें ओवर में 221 के योग पर एंजेलब्रेच को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी। लेकिन वान बीक सहित अन्य बल्लेबाजों ने आउट होने पहले 27 गेंदों पर और 41 रन जोड़ दिए। हालांकि यह लक्ष्य श्रीलंका ने अंत में पार कर लिया।
रविवार का मैच : भारत बनाम न्यूजीलैंड (धर्मशाला, अपराह्न दो बजे)।