1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मिनी बस ने कंटेनर को टक्कर मारी, 12 लोगों की मौत, 23 घायल
महाराष्ट्र : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मिनी बस ने कंटेनर को टक्कर मारी, 12 लोगों की मौत, 23 घायल

महाराष्ट्र : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मिनी बस ने कंटेनर को टक्कर मारी, 12 लोगों की मौत, 23 घायल

0
Social Share

छत्रपति संभाजीनगर, 15 अक्टूबर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात तेज गति से आ रही एक मिनी बस ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई तथा 23 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निजी बस में 35 यात्री सवार थे, जो बुलढाणाा जिले में सैलानी बाबा दरगाह से नासिक लौट रहे थे।

पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है।  पीएमओ ने प्रधानमंत्री के हवाले से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘छत्रपति संभाजीनगर जिले में दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में आधी रात के बाद हुआ। यह स्थान जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर और राजधानी मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस ने जांबरगांव टोल प्लाजा के पास खड़े एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी।

मृतकों में 5 पुरुष, 6 महिलाएं और एक बच्ची शामिल

वैजापुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मिनी बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि इसमें 17 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन इसमें करीब 35 यात्री सफर कर रहे थे। थाना निरीक्षक श्यामसुंदर काव्थले ने बताया कि 12 यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें पांच पुरुष, छह महिलाएं और एक बच्ची शामिल है। उन्होंने बताया कि 23 अन्य यात्री घायल हो गए, जिन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में बस चालक भी शामिल है, जिसके सिर में चोट आई है।

समृद्धि एक्सप्रेसवे के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेसवे के नियंत्रण कक्ष को देर रात 12 बजकर सात मिनट पर दुर्घटना की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि एक सहायता दल और एक एम्बुलेंस कुछ मिनटों में दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई। अधिकारी के अनुसार, बस चालक ने दावा किया उसने दुर्घटना से पहले अचानक अपनी बस के सामने ट्रक को देखा। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। कुछ स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

एक्सप्रेसवे नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह दुर्घटना सड़क किनारे बने अवरोधक से जुड़ी पहली लेन में हुई जहां वाहन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं। मिनी बस की पहली लेन में सड़क किनारे ट्रक के साथ टक्कर हुई। हमें मिनी बस से लोगों को निकालने के लिए चालक की तरफ वाले बस के एक हिस्से को काटना पड़ा।’’

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नासिक की तनुश्री सोल्से (5), संगीत अस्वाले (40), पंजाबी जगताप (38), काजल सोल्से (32), रजनी तापसे (32), हौसाबाई शिरसत (70), जुम्बार गांगुर्डे (58), अमोल गांगुर्डे (18), सारिका गांगुर्डे (40), मिलिंद पगारे (50), दीपक केकाने (47) तथा छत्रपति संभाजीनगर में वैजापुर के रतन जमदाडे (45) के रूप में हुई है।

समृद्धि महामार्ग (हिन्दू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग) मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। यह नागपुर, वासिम, वर्धा, अहमनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे से होकर गुजरता है। समृद्धि एक्सप्रेसवे का निर्माण महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम द्वारा किया जा रहा है।

नागपुर को शिरडी से जोड़ने वाले पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने दिसम्बर, 2022 में किया था। यह 520 किलोमीटर लंबा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 26 मई को शिरडी की इगतपुरी तालुक में भरवीर गांव से समृद्धि महामार्ग के 80 किलोमीटर लंबे दूसरे मार्ग का उद्घाटन किया था। एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद से इस पर कई हादसे हुए हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code